scriptCG Fraud News: आर्मी मेन बनकर कारोबारी से 4 लाख से अधिक की ठगी, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज.. | CG Fraud News: A businessman cheated posing army man, FIR | Patrika News
रायपुर

CG Fraud News: आर्मी मेन बनकर कारोबारी से 4 लाख से अधिक की ठगी, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज..

CG Fraud News: रायपुर में साइबर ठगों ने आर्मीमेन बनकर एक कारोबारी से 4 लाख से अधिक ठग लिए। पुलिस के मुताबिक सैय्यद मोहम्मद साईक रजा की मोवा में सैफ सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है।

रायपुरFeb 21, 2025 / 10:44 am

Shradha Jaiswal

CG Fraud News: अनजान व्यक्ति के बहकावे में ठगा गया व्यापारी, शेयर मार्केट में लगाए 5.70 लाख
CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में साइबर ठगों ने आर्मीमेन बनकर एक कारोबारी से 4 लाख से अधिक ठग लिए। पुलिस के मुताबिक सैय्यद मोहम्मद साईक रजा की मोवा में सैफ सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। उन्हें अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आया। उसने खुद को इंडियन आर्मी एयरपोर्ट ऑथरिटी से कुणाल चौधरी बताया।
यह भी पढ़ें

CG Fraud News: ठग पति-पत्नी गिरफ्तार, पेमेंट का फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाकर हो गए थे फरार…

CG Fraud News: आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

उसने वाट्सऐप से उन्हें इलेक्ट्रिक बेंच ग्राइंडर खरीदने के लिए कोटेशन मांगा। रजा ने कोटेशन भेज दिया। इसके बाद उन्हें वेंडर रजिस्ट्रेशन, गेट पास आदि के नाम पर किस्तों में 4 लाख 97 हजार 232 रुपए जमा करवा लिया। इसकी शिकायत पर पंडरी पुलिस ने अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Hindi News / Raipur / CG Fraud News: आर्मी मेन बनकर कारोबारी से 4 लाख से अधिक की ठगी, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज..

ट्रेंडिंग वीडियो