scriptCG Fraud News: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, बाप-बेटे ने पति-पत्नी सहित तीन लोगों को लिया झांसे में… | CG Fraud News: Fraud in the name of getting a job in railway | Patrika News
रायपुर

CG Fraud News: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, बाप-बेटे ने पति-पत्नी सहित तीन लोगों को लिया झांसे में…

CG Fraud News: रकम लेने के बाद आरोपियों ने किसी की नौकरी नहीं लगवाई। उल्टा तीनों के फर्जी मेडिकल, इंटरव्यू और ट्रेनिंग भी करवा दी। इसके बाद फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर दे दिया।

रायपुरJul 05, 2025 / 09:43 am

Laxmi Vishwakarma

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी (Photo source- Patrika)

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी (Photo source- Patrika)

CG Fraud News: रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले बाप-बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पति-पत्नी सहित तीन लोगों को रेलवे में ग्रुप डी में नौकरी लगवाने का झांसा दिया था। खुद को रेलवे अधिकारी बताया था।

विभाग के कई अफसरों से की दोस्ती

पुलिस के मुताबिक, चेतना साहू की रूपेश साहू और उसके पिता चैतराम साहू से मुलाकात हुई, तो दोनों ने उन्हें रेलवे में नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया। रूपेश ने खुद को रेलवे का अधिकारी बताते हुए दावा किया कि विभाग के कई अफसरों से उसकी दोस्ती है। उनकी नौकरी लगवा देगा। इसके बाद चेतना, उनके पति और भाई ने कुल 14 लाख 37 हजार 63 रुपए दिए थे।

दोनों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज

CG Fraud News: रकम लेने के बाद आरोपियों ने किसी की नौकरी नहीं लगवाई। उल्टा तीनों के फर्जी मेडिकल, इंटरव्यू और ट्रेनिंग भी करवा दी। इसके बाद फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर दे दिया। लेटर लेकर पीड़ित रेलवे विभाग में पहुंचे, तब उन्हें पता चला कि उनके साथ धोखा हुआ है। पुलिस ने रूपेश और उसके पिता चैतराम को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया गया है।

Hindi News / Raipur / CG Fraud News: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, बाप-बेटे ने पति-पत्नी सहित तीन लोगों को लिया झांसे में…

ट्रेंडिंग वीडियो