scriptCG Mausam Update: बेमौसम बरसात से शादी के उड़े टेंट-पंडाल, शहरों से गांवों तक ब्लैकआउट… | CG Mausam Update: Unseasonal rains destroyed wedding tents and pandals | Patrika News
रायपुर

CG Mausam Update: बेमौसम बरसात से शादी के उड़े टेंट-पंडाल, शहरों से गांवों तक ब्लैकआउट…

CG Mausam Update: गर्मी के मौसम में मौसम के बदले मिजाज ने शहर में काफी मुश्किलें खड़ी की। मंगलवार रात आई तेज बारिश और आंधी-तूफान ने शहर के कई हिस्सों में तबाही मचाई।

रायपुरMay 02, 2025 / 12:08 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Mausam Update: बेमौसम बरसात से शादी के उड़े टेंट-पंडाल, शहरों से गांवों तक ब्लैकआउट...
CG Mausam Update: इलाके में मई की शुरुआत के साथ मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। गुरुवार शाम अचानक तेज बौछारों और ओलावृष्टि ने क्षेत्र में भारी तबाही मचाई। तुरतुरिया, सोनाखान समेत आसपास के इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश और ओले गिरे। इस बदलाव के बाद इलाके में ठंडी हवाओं और हल्की-फुल्की बूंदाबांदी ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी।

संबंधित खबरें

CG Mausam Update: लोगों से सतर्क रहने की अपील

हालांकि, इसके विपरीत असर भी देखने मिला। तेज आंधी और तूफान ने विवाह आयोजन स्थलों पर परेशानी पैदा की। कई जगहों पर वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए लगाए गए टेंट और शामियाने उखड़ गए। इससे आयोजनकर्ताओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। खासकर गुरुवार को जिले में कई घरों में विवाह समारोह आयोजित किए जा रहे थे।
मौसम के कारण इन आयोजनों में खलल पड़ा। कृषि क्षेत्र में भी मौसम का मिलाजुला असर देखने मिला। रबी सीजन की धान की फसलों में बालियां निकलने लगी हैं। ऐसे में बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचने का खतरा है। वहीं, सब्जियों की फसलें भी प्रभावित हैं। हालांकि, जिन किसानों ने अभी तक फसल नहीं बोई है, उनके लिए यह बारिश लाभकारी हो सकती है।
वो इसलिए क्योंकि जमीन में नमी आने से खेतों में जुताई आसानी से संभव होगी। यह आगामी खेती की तैयारी के लिए जरूरी है। बता दें कि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक हल्की बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है, ताकि आपदा से बचा जा सके।

बिजली आपूर्ति घंटों ठप रही

गर्मी के मौसम में मौसम के बदले मिजाज ने शहर में काफी मुश्किलें खड़ी की। मंगलवार रात आई तेज बारिश और आंधी-तूफान ने शहर के कई हिस्सों में तबाही मचाई। तेज हवाओं के साथ बारिश ने पुराने पेड़ों को जड़ से उखाड़ दिया। कई बिजली के खंभे गिर पड़े। कुछ इलाकों में तो टीन शेड भी हवा में उड़ गए। बिजली के खंभों और पेड़ों के गिरने से कई इलाकों में बिजली आपूर्ति घंटों ठप रही। इस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें

CG Farmers: गर्मियों में फसल हुए बर्बाद, मुआवजे के 150 करोड़ रुपए मंत्रालय की फाइलों में कैद

इस कहर ने विवाह समारोहों को भी प्रभावित किया। कई शादी समारोह जो खुले में आयोजित किए जा रहे थे, वहां बारिश और तेज हवाओं के चलते व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई। इसके चलते टेंट समेत अन्य सजावटी सामान बर्बाद हो गए। स्थानीय निवासी रमेश साहू ने दावा किया कि इतनी तेज हवाओं के साथ बारिश उन्होंने कई साल बाद देखी है। उन्होंने बताया कि मोहल्ले में रातभर बिजली नहीं थी। शादी कार्यक्रम भी बाधित हो गया। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने प्रयास तेज कर दिए हैं। पेड़ों और बिजली खंभों को हटाने का काम जारी है।

तेज हवाओं की चेतावनी

शहर समेत आसपास के इलाकों में गुरुवार को तेज अंधड़ और भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। तेज हवाओं के साथ बारिश के कारण जगह-जगह पेड़ गिरने और बिजली के तार टूटने की घटनाएं हुई हैं। कई इलाकों से पेड़ गिरने की खबरें मिली हैं। इससे ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बनी। बिजली सप्लाई भी प्रभावित हुई है।
खबर लिखे जाने तक लगभग 2 घंटे से बिजली आपूर्ति बंद थी। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तैयारयिां की है। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में और बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी है। लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। उधर, प्रभावित इलाकों में अफसर-कर्मियों ने जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करने और पेड़ों की टूटी टहनियों को हिटाने की कोशिश शुरू कर दी थी। इस अप्रत्याशित मौसम ने कामकाजी लोगों के लिए बड़ी समस्या खड़ी कर दी हैं।

मेहनत पर फिरा पानी

CG Mausam Update: इलाके में गुरुवार शाम 4 बजे मौसम ने करवट ली। तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई। इससे लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली। पहले जहां अर्जुनी का अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, अब वह गिरकर 37 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। तेज आंधी के बाद शुरू हुई बारिश ने पूरे इलाके को प्रभावित किया।
बारिश और हवाओं के चलते अर्जुनी के दो दर्जन से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति ठप रही। मौसम का कहर करीब आधे घंटे तक जारी रहा। इससे इलाके में कई जगहों बोर्ड और बैनर फटे। कई पेड़ गिरे। गर्मी से राहत मिलने से इतर धान की फसलों पर इसका विपरीत असर पड़ा। किसानों के चेहरे मायूसी से भर गए क्योंकि बेमौसम बारिश और आंधी ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया है।

Hindi News / Raipur / CG Mausam Update: बेमौसम बरसात से शादी के उड़े टेंट-पंडाल, शहरों से गांवों तक ब्लैकआउट…

ट्रेंडिंग वीडियो