CG Medical Collage: च्वॉइस फिलिंग के बाद जारी होगी आवंटन सूची
वहीं, तीन निजी कॉलेजों में एनआरआई कोटे की 20 सीटें नहीं भर पाई हैं। इनमें भी रेडियो डायग्नोसिस, मेडिसिन, ऑब्स एंड गायनी व डर्मेटोलॉजी की सीटें शामिल हैं। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को खाली सीटों को भरने के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। नीट पीजी क्वालिफाइड छात्र 3 फरवरी तक च्वॉइस फिलिंग कर सकेंगे। शुक्रवार से च्वॉइस फिलिंग शुरू हो गई। च्वॉइस फिलिंग के बाद आवंटन सूची जारी की जाएगी। दो राउंड के बाद 502 में 212 यानी 42.14 फीसदी सीटें खाली हैं। इन विभागों में खाली रह जाती हैं सीटें
6 सरकारी कॉलेजों में ये सभी स्टेट कोटे की व निजी में स्टेट,
मैनेजमेंट व एनआरआई कोटे की सीटें शामिल हैं। दो राउंड के बाद क्लीनिकल विभाग की महत्वपूर्ण सीटें इसलिए भी खाली रह जाती हैं, क्योंकि कुछ छात्र इस्तीफा देकर ऑल इंडिया कोटे से एडमिशन ले लेते हैं। मेडिकल एक्सपर्ट डॉ. मानिक चटर्जी व हिमेटोलॉजिस्ट डॉ. विकास गोयल के अनुसार, सरकारी व निजी में क्लीनिकल सीटें भर जाती हैं। दिक्कत नॉन क्लीनिकल विभागों की सीटों को भरने में होती है।
एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, बायो केमेस्ट्री, फार्माकोलॉजी, पीएसएम की सीटें खाली रह जाती हैं। ये ट्रेंड पिछले 8 साल से चल रहा है। दरअसल, इन सीटों पर प्रवेश लेने के बाद प्रैक्टिस करने के मौके कम होते हैं। जिन्हें टीचिंग में रुचि होती है, वे जरूर नॉन क्लीनिकल सीटों पर प्रवेश लेते हैं।
कट ऑफ घटाने के बाद दोबारा मेरिट सूची जारी
CG Medical Collage: पीजी में प्रवेश के लिए कट ऑफ घटाने के बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग ने 20 जनवरी को नई मेरिट सूची जारी की थी। पहली मेरिट सूची पिछले साल 19 नवंबर को आई थी। एनएमसी की मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने 6 जनवरी को कट ऑफ मार्क्स घटा दिया था। प्रदेश में पीजी की कुल 502 सीटें हैं। इनमें स्टेट कोटे के लिए 319, आल इंडिया के लिए 157 व एनआरआई के लिए 26 सीटें रिजर्व हैं। इनमें 6 सरकारी कॉलेजों में कुल 316 जबकि तीन निजी कॉलेजों में 186 सीटें हैं। सरकारी में स्टेट की 156 व ऑल इंडिया की 155, निजी में 186 में 160 स्टेट व मैनेजमेंट कोटे की सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। काउंसलिंग फरवरी में भी चलेगी।
इतनी सीटें खाली
नेहरू कॉलेज रायपुर 30 सिम्स बिलासपुर 21 अंबिकापुर 13 रायगढ़ 11 जगदलपुर 08 राजनांदगांव 06 बालाजी रायपुर 34 रिम्स रायपुर 31 शंकराचार्य भिलाई 32