CG Monsoon Update: प्रदेश में हो रही अच्छी बारिश
इधर बस्तर संभाग में अगले 4 दिनों तक कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है।
राजधानी में सुबह 10 बजे बूंदबांदी के साथ हुई बारिश तेज हो गई। कुछ देर में मूसलाधार बारिश होने लगी। बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र के असर से प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे में भानपुरी में 13 सेमी पानी बरस गया।
वहीं बकावंड में 6, बस्तर, मर्दापाल व सुकमा में 5-5, करपावंड, पचपेड़ी, तोकापाल, पेंड्रारोड व घरघोड़ा में 4-4 सेमी बारिश हुई। इसी तरह लोहंडीगुड़ा, बीजापुर, कोंडागांव, बास्तानार में 3-3, कोंटा, सुहेला, कटे कल्याण, साल्हेवारा समेत कई इलाकों में 2-2 सेमी वर्षा रिकार्ड की गई। प्रदेश के 6 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। आश्चर्यजनक रूप से इसमें चार जिले बस्तर संभाग के है।
प्राय: बस्तर संभाग में सामान्य से ज्यादा बारिश होने का ट्रेंड पिछले कई सालों से रहा है। इस बार बीजापुर में भी सामान्य 511.5 मिमी बारिश हुई है। जबकि पिछले साल सबसे ज्यादा
बारिश यहां हुई थी। करीब 2400 मिमी पानी बरस गया था। इस बार सबसे ज्यादा बारिश बलरामपुर में 741.4 मिमी हुई है।
CG Monsoon Update: कम बारिश वाले 6 जिले
जिले बारिश कमी बेमेतरा 242 -43 सुकमा 319.7 -33 कोंडागांव 324.3 -29 नारायणपुर 347.7 -28 कांकेर 403.7 -21 सरगुजा 396.1 -20