scriptCG News: तेलंगाना के CM का बयान निंदनीय, मुख्यमंत्री साय ने दिया जवाब, कहा- सरकार कर रही मदद | CG News: CM Vishnu Dev Sai said Telangana CM's statement is condemnable | Patrika News
रायपुर

CG News: तेलंगाना के CM का बयान निंदनीय, मुख्यमंत्री साय ने दिया जवाब, कहा- सरकार कर रही मदद

CG News: सीएम साय ने कहा, हमारी सरकार ने नक्सलियों को हिंसा छोड़ मुख्यधारा में लौटने के लिए पहले दिन से ही कह रही है। जो नक्सली मुख्यधारा में लौट रहे हैं

रायपुरMay 01, 2025 / 12:59 pm

चंदू निर्मलकर

Chhattisgarh CM Vishnudeo sai
CG News: नक्सलियों को लेकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए बयान को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने निंदनीय बताया है। सीएम साय ने कहा, हमारी सरकार ने नक्सलियों को हिंसा छोड़ मुख्यधारा में लौटने के लिए पहले दिन से ही कह रही है। जो नक्सली मुख्यधारा में लौट रहे हैं, उन्हें सरकार द्वारा संचालित योजनाओं और पुनर्वास नीति का लाभ दिया जा रहा है। साथ ही नियद नेल्लानार योजनाएं चलाकर नक्सलपीड़ित गांवों में विशेष सुविधाएं भी दी जा रही है।

संबंधित खबरें

CG News: मुख्यधारा में लौटे नक्सली

सीएम ने कहा, जो नक्सली मुख्यधारा में आना चाहते हैं, उन्हें सरकार की तरफ पीएम आवास भी मुहैया कराए जाएंगे। हमारी सरकार ने खासकर 15 हजार आवास विशेष रूप से स्वीकृत कराए हैं। सीएम ने कहा, हमारी नक्सलियों के साथ न्याय कर रही है। यही कारण है कि हमारी पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर सैकड़ों नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण भी किए जा चुके हैं। उनके साथ हमारी सरकार न्याय कर रही है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री द्वारा कहना कि आदिवासियों के साथ न्याय नहीं हो रही है, जो गलत है। शांतिवार्ता की बात बेमानी है।
यह भी पढ़ें

CG News: आत्मसमर्पित नक्सलियों को मिल रहा प्रशिक्षण, कृषि एवं पशुपालन के आधुनिक तकनीक से बदलेगा जीवन

बता दें कि छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर लगभग 10,000 सुरक्षाकर्मियों की मदद से नक्सलियों के खिलाफ एक व्यापक एंटी नक्सल अभियान चल रहा है। जिसे लेकर तेलंगाना में कई संगठनों ने सरकार को पत्र लिखकर शांतिवार्ता की अपील की है। नक्सली भी अब तक तीन बार चिट्ठी जारी कर ऑपरेशन ‘कगार’ को रोकने की मांग कर चुके हैं।

छत्तीसगढ़ के आदिवासी मारे गए तो पीड़ा नहीं हुई.. : डिप्टी सीएम विजय शर्मा

इस बारे में राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का कहना है कि आज तेलंगाना वाले फंस रहे हैं तो पीड़ा हो रही है, जब छत्तीसगढ़ के आदिवासी मारे गए थे तो किसी को पीड़ा नहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि चर्चा का वातावरण नक्सली संगठनों की ओर से पिछले आठ दिनों से कर्रेगुटा पहाड़ी पर सुरक्षा बलो की कार्रवाई के बाद शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सल मुठभेड़ में अब तक 400 से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं।

Hindi News / Raipur / CG News: तेलंगाना के CM का बयान निंदनीय, मुख्यमंत्री साय ने दिया जवाब, कहा- सरकार कर रही मदद

ट्रेंडिंग वीडियो