scriptCG News: नगर निगम की पुरानी बिल्डिंग में लगी आग, लोगों में मची अफरा-तफरी | CG news: Fire broke out in the old building of the Municipal Corporation | Patrika News
रायपुर

CG News: नगर निगम की पुरानी बिल्डिंग में लगी आग, लोगों में मची अफरा-तफरी

CG News: राजधानी रायपुर के मालवीय रोड स्थित नगर निगम की पुरानी बिल्डिंग में आग लगने से हड़कंप मच गया। गनीमत रहा कि दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया, नहीं तो…

रायपुरMar 11, 2025 / 01:43 pm

चंदू निर्मलकर

raipur Nagar nigam fire
CG News: गर्मी शुरू होते ही अब आगजनी की घटनाएं भी सामने आनी शुरू हो गई है। राजधानी रायपुर के हृदय स्थल में स्थिति नगर निगम की पुरानी बिल्डिंग में अचानक आग लग गई। इस घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई। बता दें कि बिल्डिंग के चारों तरफ दुकानें हैं। यहां खरीदारी के लिए हर दिन लोगों की भीड़ रहती है।

CG News: लोग हुए परेशान

लोगों की सूचना पर पहुंची गोलबाजार थाना पुलिस ने तुरंत फायर बिग्रेड की टीम को बुलाया। जिसके बाद आग पर काबू पाने की कोशिश की। इस घटना से बाजार में मौजूद दुकानदार और स्थानीय लोग काफी परेशान हो गए।
यह भी पढ़ें

CG News: नक्सलगढ़ में वर्षों बाद फिर से आशा की किरण, दो दशक बाद शुरू हुआ पुजारी कांकेर का साप्ताहिक बाजार

वहीं अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि ज़मीन पर फेंके गए कचरे में आग लगी के चलते बिल्डिंग में आग लगी होगी। गनीमत रहा कि आग लगते ही फायर ब्रिगेड की टीम को सूचित किया गया, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

बड़ी दुर्घटना टली

जयस्तंभ के आसपास वाला इलाका भीड़ भाड़ा वाला है। बाजार और कई प्रकार की दुकानें यहां स्थित है। वहीं नगर निगम की पुरानी बिल्डिंग में लगी आगपर समय रहते काबू नहीं पाया होता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। बीते साल गर्मी के शुरूआत में ही गोलबाजार क्षेत्र के कई दुकानों में आग लगी थी। इससे पहले जयस्तंभ स्थित रविभवन में भी आग लग चुकी है। जिसमें लाखों का नुकसान हुआ है। फिलहाल गर्मी बढ़ने से आगजनी की घटना से बचने के लिए सुरक्षा के उपाए करने चाहिए।

Hindi News / Raipur / CG News: नगर निगम की पुरानी बिल्डिंग में लगी आग, लोगों में मची अफरा-तफरी

ट्रेंडिंग वीडियो