scriptWeather News: सूरज के तेवर हुए सख्त, अगले 2 दिन और गर्मी बढ़ेगी, क्या होगी बूंदाबांदी? IMD की भविष्यवाणी | Weather News: heat will increase further in the next 2 days in cg, IMD predicts | Patrika News
रायपुर

Weather News: सूरज के तेवर हुए सख्त, अगले 2 दिन और गर्मी बढ़ेगी, क्या होगी बूंदाबांदी? IMD की भविष्यवाणी

Weather News: मार्च में ही रायपुर में पारा 40 डिग्री तक पहुंच जाता है। कई मौकों पर लू भी चलने लगती है। इधर दुर्ग, बिलासपुर में भी सूरज के तीखे तेवर के चलते दोपहर में गर्म हवाएं चलनी शुरू हो गई है

रायपुरMar 12, 2025 / 02:00 pm

चंदू निर्मलकर

Weather news
Weather News: छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में सूरज के तेवर सख्त हो गए हैं। बादल साफ होने से दिन में पारा 38 के पार पहुंच गया है। वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिन में पारा और बढ़ने के संकेत दिए हैं। रायपुर में अगले 24 घंटे में पारा 40 डिग्री पर पहुंचने की संभावना है। पिछले कुछ सालों का रिकॉर्ड देखें तो मार्च में ही रायपुर में पारा 40 डिग्री तक पहुंच जाता है। कई मौकों पर लू भी चलने लगती है। इधर दुर्ग, बिलासपुर में भी सूरज के तीखे तेवर के चलते दोपहर में गर्म हवाएं चलनी शुरू हो गई है।

संबंधित खबरें

Weather News: अन्य शहरों में भी चढ़ेगा पारा

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि रायपुर समेत बाकी शहरों में पारा चढ़ेगा। इससे तेज धूप के कारण गर्मी बढ़ जाएगी। वहीं, पिछले 24 घंटे में रायपुर में अधिकतम तापमान आधा डिग्री गिर गया, जबकि न्यूनतम तापमान दो डिग्री तक चढ़ गया। इससे रात की हल्की ठंड भी गायब होने लगी है। प्रदेश में अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें

Weather News: पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री, कई जिलों में छाया बादल, बस्तर में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट

गर्मी की शुरूआत..

प्रदेश में गर्मी की हल्की शुरुआत हो चुकी है। सोमवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2.7 डिग्री ज्यादा रहा। वहीं मंगलवार को पारा में बढ़ोतरी हुई। आज यानी बुधवार को दोपहर 1 बजे तक पारा 38 डिग्री के पार पहुंच गया। यह सामान्य से 4.6 डिग्री ज्यादा रहा। राजनांदगांव प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म रहा। वहां अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री रहा। सबसे कम तापमान अंबिकापुर का 12.4 डिग्री रहा।
Weather News

उत्तर- पश्चिम से हवा आना शुरू

प्रदेश में उत्तर- पश्चिम से हवा आना शुरू हो गई है। इस कारण हवा गर्म हो रही है और तापमान बढ़ रहा है। प्रदेश में राजस्थान से आने वाली गर्म हवा से गर्मी बढ़ती है। यह सिलसिला 8 से 10 जून तक रहता है। मौसम विज्ञान केंद्र लालपुर के मौसम विज्ञानियों के अनुसार, पश्चिम ईरान व इसके आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती परिसंचरण के रूप में एक पश्चिम विक्षोभ बना हुआ है। इसकी ऊंचाई समुद्र तल से 5.8 से 9.6 किमी है।
रायपुर के अलावा बिलासपुर, रायगढ़ व राजनांदगांव में पारा चढ़ने का ट्रेंड रहा है। पिछले कुछ सालों में सुकमा, दंतेवाड़ा, महासमुंद भी काफी गर्म रहने लगा है। कई बार ये शहर रायपुर व बिलासपुर से भी गर्म रहने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार, मार्च में गर्मी तो बढ़ेगी। इसके आसार अभी से दिख रहे हैं। रायपुर में इंडस्ट्रियल एरिया तो है ही, साथ ही कंक्रीट के जंगल के कारण भी यह बाकी शहरों की तुलना में तपता है। दूसरी ओर, सुकमा व दंतेवाड़ा का काफी गर्म रहना चौंकाता भी है।

Hindi News / Raipur / Weather News: सूरज के तेवर हुए सख्त, अगले 2 दिन और गर्मी बढ़ेगी, क्या होगी बूंदाबांदी? IMD की भविष्यवाणी

ट्रेंडिंग वीडियो