CG News: निर्दोषों की मौत से गरियाबंद भी गुस्से से भड़क उठा है। शुक्रवार को शहर कांग्रेस कमेटी ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की शुरुआत कांग्रेस भवन से हुई। शहर अध्यक्ष प्रेम सोनवानी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली। इस दौरान भारत माता की जय और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे गूंजते रहे। तिरंगा झंडा और बैनर लिए कार्यकर्ता तिरंगा चौक पहुंचे।
यहां आतंकवाद का प्रतीकात्मक पुतला फूंका गया। सोनवानी ने कहा कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है। अब आतंकियों और पाकिस्तान को जवाब देना होगा। पार्षद छगन यादव ने कहा, हमारी एकता ही आतंकवाद के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार है। इस दौरान सन्नी मेमन, मुकेश पांडेय, वीरू यादव, सेवा गुप्ता, सविता गिरी, विमला यादव, प्रतिभा पटेल, ममता फूलझेले आदि मौजूद रहे।
भाजपा ने मोमबत्तियां जलाकर दी श्रद्धांजलि
नवापारा-राजिम/निर्दोष हिंदुओं की हत्या से नवापारा में गहरा आक्रोश है। घटना के विरोध में शनिवार को हिंदू और मुस्लिम समाज ने अलग-अलग समय पर आतंकवाद विरोधी प्रदर्शन किया। शाम 4.30 बजे सर्व हिंदू समाज ने भक्त माता कर्मा मंदिर (काली मंदिर के पास) से जन आक्रोश रैली निकाली। रैली सदर रोड और गंज रोड से होती हुई दोबारा मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। सैकड़ों की संया में शामिल लोगों ने हाथों में बैनर और ततियां लेकर हिंदू एकता और आतंकवाद मुर्दाबाद जैसे नारे लगाए।
महिलाओं की भागीदारी भी खास रही। रैली के दौरान मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। शहर की दुकानें भी स्वेच्छा से बंद रखी गईं। इससे पहले दोपहर 12 बजे मुस्लिम समाज ने दीनदयाल उपाध्याय चौक पर प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ का पुतला जलाकर विरोध जताया। पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारों से चौक गूंज उठा। प्रदर्शन का नेतृत्व अल्तमश सिद्दीकी, हाजी निजाम खोखर, बशीर चांगल समेत समाज के कई लोगों ने किया।
आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की
CG News: बलौदाबाजार/आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की मौत से शहर में भारी आक्रोश है। भाजपा कार्यकर्ता शनिवार को इस घटना के विरोध में सड़कों पर उतर आए। चौक-चौराहों पर पाकिस्तान मुर्दाबाद और भारत माता की जय के नारे लगाए। आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
आंबेडकर चौक में कैंडल जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। इस सभा में मंत्री टंक राम वर्मा भी शामिल हुए। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष आनंद यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा, विजय केसरवानी आदि मौजूद रहे।
Hindi News / Raipur / CG News: आतंकी पर हमले के खिलाफ हिंदू-मुस्लिम एक साथ, कांग्रेस ने फूंका आतंक का पुतला