जेईई मेन जनवरी सेशन का आयोजन 10 शिफ्ट में हुआ था। अप्रैल सेशन 9 शिफ्ट में होंगे। जानकारी के अनुसार, जनवरी सेशन में 14 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल स्कोर हासिल किए थे। अप्रैल का सेशन जनवरी से मुश्किल रहता है। लेकिन छात्र अप्रैल सेशन में अच्छा स्कोर करते हैं। जनवरी सेशन और अप्रैल सेशन परीक्षा में हायर एनटीए स्कोर ऑल इंडिया रैंक 17 अप्रैल को जारी किया जाएगा।
CG News: 16 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन
जेईई-मेन में इस साल रेकॉर्ड 16 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं, पहले सेशन में 13 लाख 78 हजार स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे। दूसरे सेशन के लिए 2 लाख 70 हजार यूनिक कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। ये 2 लाख 70 हजार ऐसे स्टूडेंट्स हैं, जिन्होंने जनवरी जेईई मेन की परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया था। वहीं, पिछले साल 14 लाख 15 हजार छात्रों ने जेईई मेन की परीक्षा दी थी।
जेईई मेन के पेपर के आधार पर तैयारी
इस साल अप्रैल सेशन के लिए परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या लगभग 12 लाख संभावित है। हर वर्ष 75 प्रतिशत से अधिक जनवरी जेईई-मेन देने वाले स्टूडेंट एनटीए स्कोर को बढ़ाने के लिए अप्रैल सेशन की परीक्षा में शामिल होते हैं। हर साल 2.5 लाख स्टूडेंट्स एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई होते हैं। यहां जो टॉपिक्स दिए गए हैं, वो हमने एनटीए द्वारा पूर्व में लिए जेईई मेन के पेपर के आधार पर तैयारी किए हैं। स्टूडेंट सभी टॉपिक्स को कवर करने का प्रयास करें। फिजिक्स: एंगुलर मूवमेंट, मूवमेंट ऑफ इनर्शिया, कॉलिजन ऑफ पॉइंट पार्टिकल्स, काइनेमेटिक्स, ग्रेविएशन, थर्मोडाइनेमिक्स, करंट इलेक्ट्रिसिटी (एम्फेसिस ऑन सर्किट्स), इलेक्ट्रोमेग्नेटिक्स इंडक्शन (एम्फेसिस ऑन इंडक्टेन्स), ज्योमेट्रिकल ऑप्टिक्स, वेव ऑप्टिक्स (एम्फेसिस ऑन वाईडीएसई), मॉडर्न फिजिक्स और एरर्स।
CG News: कैमिस्ट्री: कुछ टॉपिक्स जो अधिक महत्वपूर्ण हैं, जैसे बॉयोमोलीक्यूल, कैमिस्ट्री इन एवरीडे लाइफ, पॉलीमर, सरफेस कैमिस्ट्री, एनवायरमेन्टल कैमिस्ट्री, सॉलिड स्टेट, मेटलर्जी व कॉर्डिनेशन कैमिस्ट्री, में एनसीईआरटी पढ़ने के अलावा एनसीईआरटी एग्जामप्लर भी हल करें।
ऑगेनिक कैमिस्ट्री में महत्वपूर्ण टॉपिक्स जैसे एलडीहाइड एंड कीटोन, हाइड्रोकार्बन, हैलोजन डेरिविटी तथा एरोमेटिक कंपाउंड हैं। जबकि इनऑर्गेनिक कैमिस्ट्री में केमिकल बान्डिंग, पीरियोडिक प्रोपर्टी तथा एस, पी, डी व एफ ब्लॉक है। मैथ्स: कैलकुलस: इस विषय को लगभग 40 फीसदी का उच्च वेटेज दिया गया है।
कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री: इसमें स्ट्रेट लाइन, सर्कल, परबोला और हाइपरबोला,शामिल हैं। मैथ्स में अधिक स्कोरिंग विषयों में से एक है। अलजेब्रा: इसमें अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए फास्ट
कैल्कूलेशन के साथ मैनुपुुलेशन की समझ की आवश्यकता है। अलजेब्रा में सिक्वेंस एंड सीरीज, द्विघातीय समीकरण, पीएंडसी, कॉम्पलेक्स नंबर, मैट्रीक्स एंड डिटर्मिननेंट्स, द्विपद प्रमेय, प्रोबैलिटी।