CG News: चारों गायब..
CG News: 29 जनवरी दिन बुधवार को शकुन अपने दो बेटे प्रियांशु लोधी (उम्र 08 वर्ष), हिमांशु (06 वर्ष) को स्कूल छोड़ने के लिए घर से निकली थी। शकुन के साथ छोटी बेटी (उम्र 03) भी थी। लंबे समय तक जब शकुन अपनी बेटी के साथ घर नहीं लौटी तो परिजन स्कूल गए।
स्कूल में पता चला कि दोनों बच्चे स्कूल नहीं आए है। परिजनों ने अपने स्तर पर शकुन और तीनों बच्चों की खोजबीन शुरू की लेकिन चारों का कही पता नहीं मिलने के बाद परिजनों ने आरंग पुलिस थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई है। 07 दिन के बाद भी शकुन लोधी और उसके चारों बच्चों का पता नहीं चल पाया है।
आरंग पुलिस और उसके परिजनों ने लोगो के मदद की अपील की है और पता चलने पर अपने नजदीकी थाना या आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह को मो.न. 9479191052 पर सूचित करने की अपील की है। आपको बता दे कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। इससे पहले वर्ष 2019 में भी महिला अपने बच्चों के साथ घर में बिना बताए निकल गए थी जो रायपुर में मिली थी।