scriptCG News: ऑर्गेनिक सॉस के स्टार्टअप को मिली 1 करोड़ की फंडिंग, रायपुर की ईशा ने खोले सफलता के राज | CG News: Raipur's Isha's startup gets 1 crore funding | Patrika News
रायपुर

CG News: ऑर्गेनिक सॉस के स्टार्टअप को मिली 1 करोड़ की फंडिंग, रायपुर की ईशा ने खोले सफलता के राज

CG News: ईशा ने पत्रिका से खास बातचीत में बताया, स्कूलिंग के बाद आईआईटी की तैयारी के लिए मैं कोटा गई थी। मैं ज्यादातर नूडल्स, बिस्किट और सॉस ही खाया करती थी..

रायपुरFeb 08, 2025 / 03:55 pm

चंदू निर्मलकर

CG News
CG News: ताबीर हुसैन. राजधानी की ईशा झंवर के स्टार्टअप को बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया में 1 करोड़ रुपए की फंडिंग मिली है। ईशा ने पत्रिका से खास बातचीत में बताया, स्कूलिंग के बाद आईआईटी की तैयारी के लिए मैं कोटा गई थी। मैं ज्यादातर नूडल्स, बिस्किट और सॉस ही खाया करती थी। इससे मेरा वजन भी बढ़ गया, और कई हैल्थ इशूज आने लगे थे। जब मैं लौटी तो मॉम ने कहा कि जिन चीजों से तुम्हारी सेहत प्रभावित हो रही है, उसे खाना बंद करो।

CG News: ऐसे शुरू किया स्टार्टअप

तब मैंने इसके ऑप्शन तलाशे लेकिन मुझे कहीं नहीं मिले। इसके बाद मैंने बिना शुगर, बिना प्रिजर्व और बगैर किसी केमिकल के मेयोनीज, इमली-डेट सॉस, तंदूरी मेयोनीज, पिज्जा/पास्ता सॉसेस बनाना शुरू किया। मैंने पंजाब की थॉपर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रानिक्स एंड कयुनिकेशन में बीटेक करते हुए स्टार्टअप जारी रखा। इसके बाद मैंने मार्केट में स्विच करने का फैसला लिया, क्योंकि मुझे लगा कि यह आज की जरूरत है।
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर जिले में आए नेशनल डिफेंस कॉलेज के अधिकारी, समझ रहे यहां की संस्कृति और परंपरा

उम्मीद से दोगुनी फंडिंग

ईशा ने खुशी जताते हुए कहा कि मैंने जितनी फंडिंग की उम्मीद की थी, उससे दोगुनी मिली है। मेरा स्टार्टअप रिपीट गुड अर्ली स्टेज में है इसलिए अभी सालाना टर्नओवर 25 लाख रुपए है। मुझे पंजाब सरकार से 33 लाख रुपए की फंडिंग मिली है। मैं कंटेंट क्रिएटर भी हूं। इंस्टाग्राम पर अपने ही प्रोडक्ट पर कंटेंट बनाती हूं। पापा राकेश झंवर बिजनेमैन हैं। मॉम एकता झंवर पहले हाउस वाइफ थीं लेकिन अब मेरे स्टार्टअप से जुड़ गईं हैं।

मित्तल बोले- बेटी के लिए तलाश रहा था ऐसा प्रोडक्ट

ईशा बताती हैं, शार्ट टैंक में मेरे प्रोडक्ट को पसंद किया गया। इन्वेस्टर्स का कहना था कि इतनी छोटी जगह से 23 साल की उम्र में इतना कर पाना बड़ी बात है। इन्वेस्टर अनुपम मित्तल ने मुझसे कहा कि मेरी बेटी बहुत छोटी है। मैं खुद उसके लिए हैल्दी कैचअप की तलाश में था। अब लगता है कि मेरी तलाश पूरी हुई। उन्होंने मुझे 1 करोड़ रुपए की फंडिंग का ऑफर दिया।

Hindi News / Raipur / CG News: ऑर्गेनिक सॉस के स्टार्टअप को मिली 1 करोड़ की फंडिंग, रायपुर की ईशा ने खोले सफलता के राज

ट्रेंडिंग वीडियो