अफसरों पर सिंडिकेटबनाने के गंभीर आरोप
शिकायकर्ता मिश्रा ने मंदिर हसौद बिजली ऑफिस के अधिकारियों पर सिंडिकेट बनाकर काम करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। उनकी मानें तो नए और अस्थायी कनेक्शन के नाम पर लोगों से मोटी रकम की वसूली जा रही है। उन्होंने अधिकारियों पर दलालों के मार्फत पूरे इलाके में अवैध उगाही करवाने के आरोप भी लगाए हैं। मिश्रा ने दावा किया कि सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता के बीच गहरी साठ-गांठ है। किसी भी काम को शुरू करने से पहले तय करते हैं कि उपभोक्ता से कितनी रकम वसूली जाएगी। जब तक व्यक्ति परेशान होकर पैसे नहीं दे देता, तब तक उसका काम टालते रहते हैं। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच हो तो दर्जनों लोग इन अफसरों के खिलाफ साक्ष्य देने को तैयार हैं।
चेतावनी- व्यवस्था नहीं सुधारी तो उग्र आंदोलन
बताते हैं कि मंदिर हसौद के कई वार्डों में विद्युत कनेक्शन, ट्रांसफार्मर की सुविधा और वोल्टेज की समस्या बरकरार है। इस पर भी विभाग के आला अफसर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। ऐसे में पार्षद ने चेतावनी दी कि सुधार कार्य जल्द पूरा नहीं किया गया, तो लोग आक्रोशित हसोकर होकर बिजली ऑफिस का घेराव करेंगे। उग्र प्रदर्शन होगा। उन्होंने पावर कंपनी के चेयरमैन से मांग की है कि मंदिर हसौद बिजली ऑफिस में पदस्थ जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ लापरवाही को लेकर तत्कालन कड़ी कार्रवाई की जाए।