scriptCG Nikay Chunav: दोपहर 12 बजे तक बीजापुर में 33.66 तो रायपुर में 18.40 प्रतिशत मतदान, कई जगह विवाद की स्थिति, देखें अपडेट | CG Nikay Chunav: Voting was 33.66 percent in Bijapur and 18.40 percent in Raipur | Patrika News
रायपुर

CG Nikay Chunav: दोपहर 12 बजे तक बीजापुर में 33.66 तो रायपुर में 18.40 प्रतिशत मतदान, कई जगह विवाद की स्थिति, देखें अपडेट

CG Nikay Chunav: बीजापुर नगर पालिका में 33.66 प्रतिशत मतदान हुआ है। इधर रायपुर में 12 बजे तक 18.40 प्रतिशत हुआ है। इस बीच कहीं-कहीं फर्जी मतदान को लेकर विवाद की भी खबर सामने आ रही है..

रायपुरFeb 11, 2025 / 01:20 pm

चंदू निर्मलकर

CG Nikay chunav
CG Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों के लिए जारी वोटिंग में छिटपुट विवाद के बीच मतदान का प्रतिशत बढ़ा है। दोपहर 12 बजे तक आए वोटिंग प्रतिशत में बीजापुर ने बाजी मारी है। यहां नगर पालिका में 33.66 फीसद मतदान हुआ है। इधर रायपुर में 12 बजे तक 18.40 प्रतिशत हुआ है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

CG Nikay chunav: नाम कट जाने से वोटर हुए परेशान, कहा- करीब 150 लोगों के नाम गायब, देखें वीडियो

CG Nikay Chunav: कहीं-कहीं फर्जी मतदान को लेकर विवाद

नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान के बीच विवाद होने का मामला सामने आया है जहां बताया जा रहा है कि बिलासपुर के मतदान केंद्र मिशन स्कूल के बाहर भाजपा समर्थकों ने जमकर हंगामा मचाया। जानकारी के मुताबिक पोलिंग बूथ के बार लगी भीड़ को लेकर बवाल मचा। यहां विवाद इतना बढ़ गया कि भाजपा समर्थकों ने पुलिसकर्मियों के साथ जमकर बहस-बाजी की।

रायगढ़ के मतदान केंद्र में भी तनाव की स्थिति

वहीं रायगढ़ निगम के सबसे ज्यादा चर्चित वार्ड नंबर 19 में भी मतदान के दौरान तनाव की स्थिति देखने को मिली। पुलिस ने मतदान केंद्रों के बाहर खड़े लोगों को बाहर किया। शांतिपूर्ण चुनाव कराने मतदान केंद्र में बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।

देखिए कहां कैसा है वोटिंग प्रतिशत

प्रदेशभर में वोटिंग प्रतिशत
पुरुष – 35.1
महिला-32.48
अन्य – 7.7
कुल 35%

जगदलपुर नगर निगम में 12 बजे तक 22.60 फीसदी मतदान।
बस्तर नगर पंचायत में 12 बजे तक 41.55 फीसदी मतदान।

निकाय चुनाव मनेन्द्रगढ़ 12 बजे

चिरमिरी – 11.78%
मनेंद्रगढ़ – 14.31%
झगड़ाखंड – 23.15%
खोंगापानी – 14.00%
नई लेदरी – 19.50%
जनकपुर – 22.73%

सुकमा जिले में वोटिंग प्रतिशत

CG Nikay chunav

अम्बिकापुर नगर निगम में वोटिंग की रफ्तार सुस्त

12 बजे तक मात्र 12.73 फीसदी मतदान।
लखनपुर नगर पंचायत में 48.37 फीसदी

सीतापुर में 42.84 फीसदी हुआ मतदान।

राजनांदगांव जिले में मतदान का कुल प्रतिशत- 32.65%

12 बजे की स्थिति में
पुरूष- 33.32%
महिला- 32.02
तृतीय लिंग-20%

निकायवार

नगरीय निकाय का नाम
  1. राजनांदगांव – 30.36%
  2. डोंगरगढ़ – 32.12%
  3. डोंगरगांव – 41.63%
  4. छुरिया – 62.27%
  5. लाल बहादुर नगर- 67.32%

जिला कवर्धा – समय 12 बजे

12 बजे की स्थिति में कुल मतदान 33 प्रतिशत

कवर्धा नपा: 24 प्रतिशत
पंडरिया नपा :31 प्रतिशत
बोड़ला न पँचायत : 38 प्रतिशत
लोहारा न पँचायत: 47 प्रतिशत
पिपरिया न पँचायत :57 प्रतिशत
इंदौरी न पँचायत : 58 प्रतिशत
पांडातराई न पँचायत : 45 प्रतिशत

धमतरी में दोपहर 12 बजे तक मतदान प्रतिशत

CG Nikay chunav

जांजगीर में दोपहर 12 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

CG Nikay chunav

जशपुर जिले में दोपहर 12 बजे तक 34.29 प्रतिशत मतदान हुआ है. 

जशपुर नगर – 26.30 प्रतिशत 

कुनकुरी – 29.30 प्रतिशत 
बगीचा – 39.83 प्रतिशत 

पत्थलगांव – 35.20 प्रतिशत 

कोतबा – 63 प्रतिशत

Hindi News / Raipur / CG Nikay Chunav: दोपहर 12 बजे तक बीजापुर में 33.66 तो रायपुर में 18.40 प्रतिशत मतदान, कई जगह विवाद की स्थिति, देखें अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो