scriptCG Police Station: नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग समेत 29 स्थानों में खुलेंगे नए पुलिस थाने | CG Police Station: New police stations will open in 29 places including Naxal | Patrika News
रायपुर

CG Police Station: नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग समेत 29 स्थानों में खुलेंगे नए पुलिस थाने

CG Police Station: छत्तीसगढ़ के 14 जिलों के 29 स्थानों में नए पुलिस थाना खुलेंगे। इसमें नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के 17 थाना शामिल हैं।

रायपुरDec 28, 2024 / 12:56 pm

Shradha Jaiswal

cg news
CG Police Station: छत्तीसगढ़ के 14 जिलों के 29 स्थानों में नए पुलिस थाना खुलेंगे। इसमें नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के 17 थाना शामिल हैं। एआईजी पीएचक्यू मनीष शर्मा द्वारा राज्य सरकार को इसका प्रस्ताव भेजा गया है। सभी जिलों के एसपी द्वारा इस संबंध में थाना खोलने के लिए पूर्व में प्रस्ताव भेजा था। इसमें पिछले तीन सालों में अपराधों की संख्या, प्रस्तावित नए थाने क्षेत्र से वर्तमान थानास्थल की दूरी सहित अन्य जानकारियां मांगी गई थीं।
इसके आधार पर नया थाना खोलने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जाएगा। इसकी स्वीकृति मिलते ही थानों के गठन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसमें रायपुर के राजातालाब स्थित पुलिस चौकी का उन्नयन कर थाना खोला जाना है।
यह भी पढ़ें

Police Action: नक्सलियों से निपटने के लिए पुलिस ने लिया एक्शन, 50 करोड़ के 20 फोर्टीफाइड थाने हुए शुरू

CG Police Station: प्रदेश में 482 थाने

CG Police Station: प्रदेश में इस समय कुल 512 पुलिस थाने हैं। इसमें 482 पुलिस थाना और 32 ट्रैफिक पुलिस के थाने हैं। कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के लिए अतिरिक्त थाना खोलने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। आगामी 2025-26 के बजट में इसे स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।

यहां खुलेंगे थाना

रायपुर: राजातालाब नूरानी चौक
बलौदाबाजार: निपनिया
महासमुंद: बड़े साजापाली, गढफ़ुलझर
धमतरी: ङ्क्षसगपुर, आमदी नगर पालिका निगम शहरी क्षेत्र
बालोद: मंगलतराई,
करहीभदर, लाटाबोड़
सारंगढ़-बिलाईगढ़: गोड़म
कोरबा: चोटिया
जशपुर: तमता
बस्तर: धरमपुरा, आड़ावाल
कांकेर: कापसी
कोण्डागांव : कुएं
बीजापुर: पुजारी कांकेर, कोण्डापल्ली
नारायणपुर: गारपा, कस्तुरमेटा, फरसबेड़ा, तोके, गोमांगल, कुतुल
सुकमा: एलमागुण्डा, डब्बाकोंटा, पुरना, ङ्क्षचगापरम, सिलगेर

Hindi News / Raipur / CG Police Station: नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग समेत 29 स्थानों में खुलेंगे नए पुलिस थाने

ट्रेंडिंग वीडियो