scriptCG Railway News: 41 हजार करोड़ की लागत से बढ़ेंगी रेल सुविधाएं, व्यापार और निवेश को मिलेगा बढ़ावा… | CG Railway News: Railway facilities will be increased at a cost of Rs 41 thousand crores | Patrika News
रायपुर

CG Railway News: 41 हजार करोड़ की लागत से बढ़ेंगी रेल सुविधाएं, व्यापार और निवेश को मिलेगा बढ़ावा…

CG Railway News: रायपुर में केंद्र सरकार ने इस साल के बजट में छत्तीसगढ़ राज्य में रेल्वे सुविधा के विकास के लिए 6925 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

रायपुरFeb 04, 2025 / 10:54 am

Shradha Jaiswal

CG Railway News: 41 हजार करोड़ की लागत से बढ़ेंगी रेल सुविधाएं, व्यापार और निवेश को मिलेगा बढ़ावा...
CG Railway News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में केंद्र सरकार ने इस साल के बजट में छत्तीसगढ़ राज्य में रेल्वे सुविधा के विकास के लिए 6925 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। इससे राज्य में रेल परियोजनाओं के कामों को तेजी से पूरा करने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें

CG Railway News: रेलवे के तांबा तार चोरी करने वाले दो गिरफ्तार, 80 हजार मूल्य का समान बरामद

CG Railway: बजट में मिले 6925 करोड़ रुपए

CG Railway: केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, छत्तीसगढ़ में रेलवे के उन्नयन और विकास के लिए 41,000 करोड़ रुपए के निवेश से नई रेल लाइनों, रेलवे फ्लाइओवर और अन्य बुनियादी सुविधाओं का तेजी से विस्तार किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य में रेलवे का शत-प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा हो गया है।
केंद्रीय बजट में मिली सौगात पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय रेलवे मंत्री वैष्णव को छत्तीसगढ़ की रेल कनेक्टिविटी मजबूत करने के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ को अभूतपूर्व रेल परियोजनाओं की सौगात मिली है। ये परियोजनाएं राज्य के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगी और जनता को बेहतर रेल सुविधां उपलब्ध होंगी।

व्यापार और निवेश को मिलेगा बढ़ावा

राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच बेहतर समन्वय के कारण छत्तीसगढ़ में रेल नेटवर्क विस्तार तेजी से हो रहा है। इससे यात्री सुविधाओं में सुधार के साथ-साथ औद्योगिक, खनिज और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। छत्तीसगढ़ में रेलवे नेटवर्क विस्तार से न केवल यात्री परिवहन बल्कि खनिज संपदा और औद्योगिक उत्पादों के निर्यात में तेजी आएगी। इससे राज्य में व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।

Hindi News / Raipur / CG Railway News: 41 हजार करोड़ की लागत से बढ़ेंगी रेल सुविधाएं, व्यापार और निवेश को मिलेगा बढ़ावा…

ट्रेंडिंग वीडियो