scriptCG Train Cancelled: बैकुंठ-सिलयारी और चंक्रधरपुर रेलवे सेक्शन में ब्लॉक, ये सारी ट्रेनें रहेंगी रद्द.. | CG Train Cancelled: Block in Baikunth-Silyari and Chandradharpur | Patrika News
रायपुर

CG Train Cancelled: बैकुंठ-सिलयारी और चंक्रधरपुर रेलवे सेक्शन में ब्लॉक, ये सारी ट्रेनें रहेंगी रद्द..

CG Train Cancelled: रायपुर में महाशिवरात्रि पर्व के दिन रेलवे एक साथ मुख्य रेललाइन पर बैकुंठ-सिलयारी और चंक्रधरपुर रेलवे सेक्शन में ब्लॉक लेने जा रहा है।

रायपुरFeb 25, 2025 / 11:46 am

Shradha Jaiswal

CG Train Cancelled: बैकुंठ-सिलयारी और चंक्रधरपुर रेलवे सेक्शन में ब्लॉक, ये सारी ट्रेनें रहेंगी रद्द..
CG Train Cancelled: छत्तीसगढ़ के रायपुर में महाशिवरात्रि पर्व के दिन रेलवे एक साथ मुख्य रेललाइन पर बैकुंठ-सिलयारी और चंक्रधरपुर रेलवे सेक्शन में ब्लॉक लेने जा रहा है। इन दोनों ब्लॉक से एक्सप्रेस के कम पैसेंजर ट्रेनों के यात्री ज्यादा परेशान होंगे। क्योंकि उन्हीं ट्रेनों को सूचीबद्ध किया गया है।
बैकुंठ-सिलयारी सेक्शन में अलग-अलग तारीखों में ब्लॉक लेकर रेलवे मार्च तक काम कराना तय किया है। रेल अधोसंरचना विकास के कार्यों को पूरा कराने में रेलवे प्रशासन पूरा जोर लगा रहा है। चक्रधरपुर मंडल के बंडामुंडा स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

CG Train Cancelled: यात्रीगण ध्यान दें.. रेलवे ने फिर लिया मेगा ब्लाक, मुंबई रूट की ट्रेनें रद्द, देखिए नाम

CG Train Cancelled: इन ट्रेनों को रोककर चलाएंगे

ट्रेन नंबर 13426 मालदा टाउन सूरत, 18478 योग नगरी ऋषिकेश पुरी एक्सप्रेस,

ट्रेन नंबर 12221 पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12262 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस दुरंतो एक्सप्रेस।
26 एवं 27 फरवरी को ट्रेन नंबर 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द।

25, 26 एवं 27 फरवरी को ट्रेन नंबर 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

25 एवं 26 फरवरी को ट्रेन नंबर 18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Hindi News / Raipur / CG Train Cancelled: बैकुंठ-सिलयारी और चंक्रधरपुर रेलवे सेक्शन में ब्लॉक, ये सारी ट्रेनें रहेंगी रद्द..

ट्रेंडिंग वीडियो