CG Weather Forecast: गर्मी के तेवर में कोई कमी नहीं
मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों में
रायपुर, बिलासपुर व दुर्ग जिले के कुछ स्थानों पर लू चल सकती है। मध्य छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री रह सकता है। राजधानी समेत प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी है। रायपुर, पेंड्रारोड व बिलासपुर में लू जैसे हालात रहे। पारा हल्का लुढक़ा जरूर है, लेकिन गर्मी के तेवर में कोई कमी नहीं आई है।
राजधानी में न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री रहा, जो मंगलवार की तुलना में दो डिग्री कम है। दो डिग्री तापमान गिरने के बावजूद बीती रात काफी गर्म रही। 24 अप्रैल को रायपुर का अधिकतम तापमान 44 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
रायपुर समेत उत्तर छत्तीसगढ़ गर्मी से तप रहा
CG Weather Forecast: वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री के करीब रहेगा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा। इसलिए तापमान में बढ़ोत्तरी जारी रहेगी। रायपुर समेत उत्तर
छत्तीसगढ़ गर्मी से तप रहा है, उधर बस्तर के नानगुर में पिछले 24 घंटे में 40 मिमी से ज्यादा बारिश हो गई। वहां के लोगों को भीषण गर्मी से राहत है।