scriptCG Weather Update: इस बार भीषण गर्मी की आहट! मार्च से ही छूटेंगे पसीने, राजनांदगांव में पारा 38 डिग्री, तो… देखें IMD का अपडेट | CG Weather Update: Severe heat wave in many districts including Raipur | Patrika News
रायपुर

CG Weather Update: इस बार भीषण गर्मी की आहट! मार्च से ही छूटेंगे पसीने, राजनांदगांव में पारा 38 डिग्री, तो… देखें IMD का अपडेट

Weather Alert: मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, पाकिस्तान और आसपास के इलाकों में समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर ट्रोपोस्फेरिक लेयर में द्रोणिका के साथ सिनोप्टिक सिस्टम काम कर रहा है। हवा भी अभी अधिकतम 4 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है।

रायपुरMar 05, 2025 / 09:10 am

Khyati Parihar

CG Weather Update: इस बार भीषण गर्मी की आहट! मार्च से ही छूटेंगे पसीने, राजनांदगांव में पारा 38 डिग्री, तो... देखें IMD का अपडेट
CG Weather Update: मार्च के पहले हफ्ते में ही सूरज के तेवर गर्म पड़ने लगे हैं। मंगलवार को छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव सबसे गर्म रहा। यहां अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, राजधानी रायपुर में मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री रहा। यह सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक है। रात में भी पारा 2.5 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 21.3 डिग्री रहा। प्रदेश के दूसरे शहरों में भी दिन-रात के तापमान में सामान्य से ढाई से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, पाकिस्तान और आसपास के इलाकों में समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर ट्रोपोस्फेरिक लेयर में द्रोणिका के साथ सिनोप्टिक सिस्टम काम कर रहा है। हवा भी अभी अधिकतम 4 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है।

दो दिन बाद तीन डिग्री तक गिरेगा पारा

ऐसे में उत्तर छत्तीसगढ़ में 24 घंटे, तो मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में 48 घंटे तक तापमान में कोई खास बदलाव की गुंजाइश नहीं है। मौसम शुष्क बना रहेगा। हालांकि, 2 दिन बाद इन इलाकों के 1 से 3 डिग्री तक पारा लुढ़क सकता है। रायपुर में मौसम के पूर्वानुमान की बात करें तो बुधवार को राजधानी में 36 डिग्री अधिकतम और 21 डिग्री न्यूनतम तापमान हो सकता है।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में अब होगी गर्मी की एंट्री! अगले 5 दिनों में 3-4 डिग्री बढ़ेगा तापमान, लोग होंगे परेशान

कहां कितना तापमान

शहर – अधिकतम – न्यूनतम
राजनांदगांव – 38.0 – 18.0
दुर्ग – 36.5 – 18.0
रायपुर – 36.3 – 18.4
बिलासपुर – 36.2 – 17.9
पेंड्रा – 34.9 – 15.6
अंबिकापुर – 32.8 – 12.8
जगदलपुर – 36.6 – 18.2

Hindi News / Raipur / CG Weather Update: इस बार भीषण गर्मी की आहट! मार्च से ही छूटेंगे पसीने, राजनांदगांव में पारा 38 डिग्री, तो… देखें IMD का अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो