scriptCG Weather Update: IMD का बड़ा अपडेट! इन जिलों में तेज आंधी के साथ हो सकती है बारिश, ओलावृष्टि की संभावना, जानें कल का कैसा रहेगा मौसम | CG Weather Update: Yellow alert for rain issued in many districts | Patrika News
रायपुर

CG Weather Update: IMD का बड़ा अपडेट! इन जिलों में तेज आंधी के साथ हो सकती है बारिश, ओलावृष्टि की संभावना, जानें कल का कैसा रहेगा मौसम

Weather Update: मौसम विभाग ने आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़, विशेष रूप से बस्तर और सरगुजा संभाग के कुछ जिलों में तेज अंधड़, वज्रपात और हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।

रायपुरMar 23, 2025 / 08:22 am

Khyati Parihar

CG Weather Update: IMD का बड़ा अपडेट! इन जिलों में तेज आंधी के साथ हो सकती है बारिश, ओलावृष्टि की संभावना, जानें कल का कैसा रहेगा मौसम
CG Weather Update: प्रदेश में दो दिन से बदले हुए मौसम में कई स्थानों पर अंधड़ के साथ तेज बारिश हुई। रायगढ़ के कापू में पिछले 24 घंटे में साढ़े 51 मिमी पानी बरस गया। अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं आएगा। इसके बाद उत्तर छत्तीसगढ़ में 5 से 6 डिग्री तथा प्रदेश के बाकी हिस्सों में 2 से 4 डिग्री की वृद्धि होगी। रविवार को बारिश नहीं के बराबर होगी।
द्रोणिका व ऊपरी हवा के चक्रवात के असर से खासकर उत्तर छत्तीसगढ़ में आंधी व बारिश का दौर चल रहा है। पिछले 24 घंटे में शंकरगढ़, जशपुरनगर में 5, सूरजपुर में 4, कांसाबेल, भैयाथान, बागबाहरा, अंतागढ़ व दौरा कोचली में 3-3 सेमी पानी गिरा। इसी तरह कुसमी, मैनपाट, पटना, बगीचा, तमनार, कुनकुरी, मनोरा, हसौद, सामरी, बैकुंठपुर, धर्मजयगढ़, बैकुंठपुर, माना समेत कई इलाकों में 2-2 सेमी बारिश हुई। कई स्थानों पर एक सेमी से ज्यादा पानी गिरा।
राजधानी में रात में कहीं-कहीं बूंदबांदी हुई। दिनभर बादल छाए रहे इसलिए अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहा। यह सामान्य से 2 डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से मामूली ज्यादा है। बादल व बारिश के कारण प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में द्यभीषण गर्मी से राहत मिली है। राजनांदगांव सबसे गर्म रहा। वहां पारा 37.5 डिग्री रहा।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: एक्टिव हुआ पश्चिमी विक्षोभ, इस जिले में आंधी तूफान के साथ गिरेंगे ओले, बारिश का अलर्ट जारी

बारिश का येलो अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़, विशेष रूप से बस्तर और सरगुजा संभाग के कुछ जिलों में तेज अंधड़, वज्रपात और हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञानी गायत्री वाणी कांचीभोटला के अनुसार, प्रदेश के कुछ स्थानों पर आज भी बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
बता दें कि राजधानी रायपुर, बिलासपुर, बलौदा बाजार, दुर्ग, कोंडागांव, अंबिकापुर, बलरामपुर समेत की जिलों में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। गरज-चमक के साथ बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ चल सकता है। वहीं 23 मार्च से मेघ गर्जन की गतिविधि में कमी आने की संभावना है, जिससे मौसम धीरे-धीरे शुष्क होने लगेगा।

स्थान – अधि. – न्यून.

राजनांदगांव – 37.5 – 20.0
रायपुर – 35.0 – 22.7
जगदलपुर – 34.4 – 21.1
माना – 34.0 – 21.0
बिलासपुर – 31.6 – 21.1
पेंड्रारोड – 29.4 – 18.0
अंबिकापुर – 29.2 – 15.2
दुर्ग – 36.8 – 21.6
आंकड़े डिग्री सेल्सियस में

Hindi News / Raipur / CG Weather Update: IMD का बड़ा अपडेट! इन जिलों में तेज आंधी के साथ हो सकती है बारिश, ओलावृष्टि की संभावना, जानें कल का कैसा रहेगा मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो