scriptWeather Update: छत्तीसगढ़ के इन पांच जिलों में बारिश के आसार, मौसम विभाग ने दी चेतावनी | Chances of rain in these five districts of Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

Weather Update: छत्तीसगढ़ के इन पांच जिलों में बारिश के आसार, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Weather Update: प्रदेश में अगले 2 दिन प्रदेश के तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है। हालांकि कल यानि 16 मार्च को दुर्ग, खैरागढ़-छुईखदान, राजनांदगांव, रायपुर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है।

रायपुरMar 15, 2025 / 11:53 am

Love Sonkar

Weather Update: छत्तीसगढ़ के इन पांच जिलों में बारिश के आसार, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
Weather Update: छत्तीसगढ़ में मार्च महीने की शुरुआत से ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को प्रदेश के राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस और अंबिकापुर में रात का सबसे कम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं रायपुर और बिलासपुर में भी लू जैसे हालात देखने को मिले।
यह भी पढ़ें: Weather News: सूरज के तेवर हुए सख्त, अगले 2 दिन और गर्मी बढ़ेगी, क्या होगी बूंदाबांदी? IMD की भविष्यवाणी

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 दिन प्रदेश के तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है। हालांकि कल यानि 16 मार्च को दुर्ग, खैरागढ़-छुईखदान, राजनांदगांव, रायपुर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आसमान साफ होने के कारण सूरज की धूप सीधे जमीन पर आ रही है, जिससे दिन में गर्मी बढ़ गई है। रायपुर में आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। शुक्रवार को रायपुर में पारा 39.8 डिग्री तक पहुंचा था, जो नॉर्मल से 5.1 डिग्री अधिक था. न्यूनतम तापमान भी 24.5 डिग्री रहा, जो औसत से 3.7 डिग्री ज्यादा था।

Hindi News / Raipur / Weather Update: छत्तीसगढ़ के इन पांच जिलों में बारिश के आसार, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो