scriptछत्तीसगढ़ में गर्मी ने तोड़ा सालों का रेकार्ड, 25 अप्रैल से स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी… | Chhattisgarh, order issued for school holidays | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ में गर्मी ने तोड़ा सालों का रेकार्ड, 25 अप्रैल से स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी…

School Holiday: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा की प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और लू को देखते हुए अवकाश की घोषणा स्कूलों में की गई है।

रायपुरApr 23, 2025 / 08:28 am

Shradha Jaiswal

छत्तीसगढ़ में गर्मी ने तोड़ा सालों का रेकार्ड, 25 अप्रैल से स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी...
CG Weather News: छत्तीसगढ़ के रायपुर भीषण गर्मी ने राजधानी में 10 सालों का रेकार्ड तोड़ दिया है। मंगलवार को पारा 44.4 डिग्री पर पहुंच गया। यह प्रदेश का सर्वाधिक तापमान रहा। बुधवार को पारा 45 डिग्री पर पहुंच सकता है। इससे पहले 2017 व 2019 में पारा 44.2 डिग्री पर पहुंचा था। लू के थपेड़ों से लोग हलाकान रहे। देर शाम तक गर्म हवा चलती रही।
यह भी पढ़ें

School Holiday : छुट्टी घोषित, 6 दिन बंद रहेंगे स्कूल

CG Weather News: सालों का रेकार्ड पार…

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए 12 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। राज्य शासन के राहत आयुक्त को पत्र लिखकर जरूरी ऐहतियात बरतने को कहा है। सरकार ने प्रदेश भर के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 25 अप्रैल से घोषित कर दिए गए है। अब स्कूलों में 25 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा।
छत्तीसगढ़ में गर्मी ने तोड़ा सालों का रेकार्ड, 25 अप्रैल से स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी...
इस संबंध में मंगलवार को स्कूल शिक्षा विभाग ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिए हैं। शिक्षकों पर यह आदेश लागू नहीं होगा। यह आदेश प्रदेशभर के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए जारी किया गया है। छात्रों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित होने का छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन ने स्वागत किया।

45 डिग्री तक जा सकता है पारा

अप्रैल के तीसरे हफ्ते निकलते ही आसमान से शोले बरसने लगे हैं। राजधानी में शनिवार से सोमवार तक लू जैसे हालात थे, लेकिन मंगलवार को सीवियर लू चली। मौसम विभाग के अनुसार अगर अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री ज्यादा है तो इसे सीवियर यानी गंभीर लू मानी जाती है। रात का तापमान भी 29.3 डिग्री पर पहुंच गई है। यानी दिन के साथ रात भी काफी गर्म है।
अगले तीन दिनों में रायपुर, बिलासपुर व दुर्ग संभाग में अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री के बीच रह सकता है। गर्मी का रायपुर में अप्रैल में ओवरऑल रेकार्ड 30 अप्रैल 1942 में बना था, तब पारा 46.1 डिग्री पर पहुंच गया था। 16 अप्रैल तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रहा। अप्रैल के चौथे सप्ताह में ही गर्मी का रेकार्ड तोड़ दिया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान बढ़ने की संभावना है।

School Holiday: छुट्टियों का आनंद लें बच्चे

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा की प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और लू को देखते हुए अवकाश की घोषणा स्कूलों में की गई है। सभी छात्र-छात्राएं इस दौरान स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें और घर पर रहकर रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेकर छुट्टियों का आनंद लें।

इन जिलों में 48 घंटों के लिए लू का अलर्ट

बिलासपुर, कोरबा, रायपुर, बलौदाबाजार, मुंगेली, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, खैरागढ़, राजनांदगांव, माेहला-मानपुर व कांकेर। इन जिलों के एक-दो पैकेट में लू चल सकती है।

प्रमुख स्थानों का तापमान ऐसे

स्थान अधिकतम न्यूनतम
रायपुर 44.4 29.3
माना एयरपोर्ट 43.9 28.6
दुर्ग 43.5 25.0
बिलासपुर 43.5 26.0
पेंड्रारोड 42.7 26.6
अंबिकापुर 41.2 21.0
जगदलपुर 39.4 25.8
पिछले 10 साल में अप्रैल
में गर्मी का लेखा-जोखा

वर्ष तापमान तारीख

2015 42.0 21
2016 44.0 22
2017 44.2 20
2018 41.8 21
2019 44.2 28
2020 40.7 18
2021 42.4 30
2022 44.1 29
2023 43.2 19
2024 42.8 19

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ में गर्मी ने तोड़ा सालों का रेकार्ड, 25 अप्रैल से स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी…

ट्रेंडिंग वीडियो