scriptCrime News: सिंचाई विभाग के कर्मचारी की सिर कुचलकर हत्या, सूनसान इलाके में मिली लाश, फैली सनसनी | Crime news: Irrigation department employee murdered | Patrika News
रायपुर

Crime News: सिंचाई विभाग के कर्मचारी की सिर कुचलकर हत्या, सूनसान इलाके में मिली लाश, फैली सनसनी

Crime News: अज्ञात आरोपी ने बड़ी बेरहमी से सिर कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। सुबह जब लोगों ने खून से सनी लाश देख दंग रह गए। सूचना पर पहुुंची पुलिस ने शव बरामद किया..

रायपुरMay 01, 2025 / 02:13 pm

चंदू निर्मलकर

Murder news in raipur
Crime News: राजधानी रायपुर से लगे तिल्दा के बेमता गांव में एक युवक की हत्या की खबर से सनसनी फैल गई। उसकी लाश हाईवे किनारे खेत में मिली है। अज्ञात आरोपी ने बड़ी बेरहमी से सिर कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। सुबह जब लोगों ने खून से सनी लाश देख दंग रह गए। सूचना पर पहुुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेजा।

संबंधित खबरें

Crime News: नहीं जा रहा था काम पर

पुलिस ने मृतक की पहचान राजू भट्ठ 45 वर्ष के रूप में हुई है, जो सांकरा का निवासी था। जानकारी के अनुसार, राजू भट्ठ अपने पिता के निधन के बाद अनुकंपा नियुक्ति पर नया रायपुर स्थित सिंचाई विभाग में कार्यरत था। बीते 15 दिनों से काम पर नहीं जा रहा था। घटनास्थल के आसपास शराब की बोतलें मिलने से पुलिस को आशंका है कि शराब सेवन के दौरान किसी विवाद में उसकी हत्या की गई हो सकती है।
यह भी पढ़ें

Crime News: डीजल चोरी के आरोप में ड्राइवर के बाद ठेकेदार की जमकर पिटाई, वायरल हुआ Video

फिलहाल तिल्दा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। संदेह है आपसी रंजिश के चलते युवक की हत्या कर दी। अलग-अलग पहलुओं को लेकर पुलिस पड़ताल कर रही है।

Hindi News / Raipur / Crime News: सिंचाई विभाग के कर्मचारी की सिर कुचलकर हत्या, सूनसान इलाके में मिली लाश, फैली सनसनी

ट्रेंडिंग वीडियो