scriptबड़ी खुशखबरी! पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए बढ़ी ऑनलाइन आवेदन की तिथि, अब इस दिन तक कर सकेंगे अप्लाई | Date of online application for post matric scholarship extended | Patrika News
रायपुर

बड़ी खुशखबरी! पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए बढ़ी ऑनलाइन आवेदन की तिथि, अब इस दिन तक कर सकेंगे अप्लाई

CG Post Matric Scholarship 2025: पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2025-26 में ऑनलाइन पंजीयन के लिए आदिवासी विकास विभाग ने समय में बढोत्तरी की है।

रायपुरMay 22, 2025 / 07:05 pm

Khyati Parihar

ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ी ( फोटो सोर्स - पत्रिका)

ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ी ( फोटो सोर्स – पत्रिका)

CG Post Matric Scholarship 2025: पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2025-26 में ऑनलाइन पंजीयन के लिए आदिवासी विकास विभाग ने समय में बढोत्तरी की है। अब विद्यार्थी साल में तीन बार 31 मई, 31 अगस्त एवं 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। यह खास सुविधा विद्यार्थियों को इसलिए दी जा रही है क्योंकि अलग-अलग विषयों के परिणाम विभिन्न तिथियों में जारी किए जाते हैं, जिससे कि छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग, मेडिकल, नर्सिंग, पॉलीटेक्नीक, आईटीआई आदि कालेजों में अध्ययनरत ऐसे छात्र जिनका प्रवेश विलंब से हुआ है या जिनका परीक्षा परिणाम विलंब से घोषित हुआ है।
ऐसे अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछडा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए पंजीयन के लिए समय में बढोत्तरी की गई है। निर्धारित तिथि के बाद शिक्षा सत्र 2025-26 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन हेतु पोर्टल बंद कर दिया जाएगा और ड्राफ्ट प्रपोजल व सेंक्शन ऑर्डर लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जायेगा।
यह भी पढ़ें

10वी पास छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी! छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी आगे, जानें Date…

छात्रवृत्ति हेतु पात्रता

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों के पालक की आय-सीमा 2.50 लाख प्रतिवर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु आय-सीमा 1 लाख प्रतिवर्ष, सक्षम अधिकारी द्वारा स्थाई जाति प्रमाणपत्र, छ.ग. का मूल निवास प्रमाण पत्र, विद्यार्थी के अध्ययनरत पाठ्यक्रम के विगत वर्ष का परीक्षा परिणाम होना चाहिए।

Hindi News / Raipur / बड़ी खुशखबरी! पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए बढ़ी ऑनलाइन आवेदन की तिथि, अब इस दिन तक कर सकेंगे अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो