scriptदीपक बैज ने BJP पर लगाया सियासी आरोप, कहा- जिला पंचायत सदस्यों को डरा-धमका रही भाजपा.. | Deepak Baij political allegations against BJP, intimidating Distric | Patrika News
रायपुर

दीपक बैज ने BJP पर लगाया सियासी आरोप, कहा- जिला पंचायत सदस्यों को डरा-धमका रही भाजपा..

CG Politics: रायपुर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा पर सियासी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित सदस्यों को पैसे और महंगी गाड़ियों का लालच दिया जा रहा है।

रायपुरFeb 27, 2025 / 12:31 pm

Shradha Jaiswal

दीपक बैज ने BJP पर लगाया सियासी आरोप, कहा- जिला पंचायत सदस्यों को डरा-धमका रही भाजपा..
CG Politics: छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा पर सियासी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित सदस्यों को पैसे और महंगी गाड़ियों का लालच दिया जा रहा है। भाजपा सत्ता और प्रशासनिक दबाव का इस्तेमाल कर कांग्रेस के जिला पंचायत और जनपद सदस्यों को डराने-धमकाने में लगी हुई है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

CG politics: Video: टीएस के नेतृत्व में आगामी विस चुनाव लड़ने के महंत के बयान पर मंत्री नेताम ने कसा तंज, कहा- ये रणछोड़ दास हैं…

CG Politics: दीपक बैज ने BJP पर लगाया सियासी आरोप..

बैज ने दावा किया कि चुनाव परिणामों में प्रदेशभर में सबसे अधिक कांग्रेस समर्थित सरपंच और जनपद सदस्य जीते हैं। अधिकतर जिला पंचायतों में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस का कब्जा होगा, लेकिन भाजपा इसे रोकने के लिए सत्ता का दुरुपयोग कर रही है।
बैज ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेता कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों को इनोवा, फॉर्च्यूनर और स्कॉर्पियो जैसी महंगी गाड़ियों का प्रस्ताव दे रहे हैं, ताकि वे पार्टी बदलकर भाजपा के पक्ष में आ जाएं। उन्होंने कहा, भाजपा डर के कारण इस तरह की राजनीति कर रही है, लेकिन प्रदेश की जनता यह सब देख रही है और कांग्रेस कार्यकर्ता मजबूती से डटे हुए हैं।

Hindi News / Raipur / दीपक बैज ने BJP पर लगाया सियासी आरोप, कहा- जिला पंचायत सदस्यों को डरा-धमका रही भाजपा..

ट्रेंडिंग वीडियो