scriptED Raid Update: पूर्व CM के घर से मिला 33 लाख कैश, बोले – मशीन की क्या जरूरत इतने रुपए तो बहू गिन देती? | ED Raid Update: Rs 33 lakh recovered from former CM's house | Patrika News
रायपुर

ED Raid Update: पूर्व CM के घर से मिला 33 लाख कैश, बोले – मशीन की क्या जरूरत इतने रुपए तो बहू गिन देती?

Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों पर ईडी की रेड पड़ी है। करीब 11 घंटे की पूछताछ के बाद भूपेश बघेल बाहर आए उन्होंने कहा कि ईडी को मेरे घर…

रायपुरMar 11, 2025 / 07:59 am

Khyati Parihar

ED Raid Update: पूर्व CM के घर से मिला 33 लाख कैश, बोले - मशीन की क्या जरूरत इतने रुपए तो बहू गिन देती?
ED Raid Update: ईडी ने 2161 करोड़ के शराब घोटाले की जांच करने पूर्व सीएम भूपेश बघेल उनके पुत्र चैतन्य बघेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री राजेन्द्र साहू, भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, बिल्डर मनोज राजपूत, ट्रांसपोर्टर संदीप सिंह, होटल संचालक सुनील अग्रवाल, सहेली ज्वेलर्स संचालक सुनील जैन, अजय चौहान, अभिषेक ठाकुर, कमल अग्रवाल के साथ ही कांग्रेस नेता और ठेकेदारों के भिलाई और दुर्ग स्थित 14 ठिकानों में छापा मारा। यह कार्रवाई पिछले दो साल से जांच के दौरान मिले इनपुट के आधार पर की गई है।
बताया जाता है कि तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई है। इसकी गिनती करने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी। ईडी ने भूपेश बघेल के 6 मोबाइल फोन का बैकअप लिया है। इसे डिकोड कर जांच की जाएगी। साथ ही डिजीटल ट्रांजेक्शन की जांच की जा रही है। ईडी ने प्रेस नोट जारी कर बताया चैतन्य बघेल की शराब घोटाले से मिलने वाली रकम में हिस्सेदारी थी। इस शराब की अवैध वसूली से अर्जित आय विभिन्न स्रोत के माध्यम से चैतन्य को मिलती थी। इससे विभिन्न चल-अचल संपत्तियों के निर्माण और खरीदी करने की जानकारी मिली है।
सिंडिकेट के माध्यम से मिली अवैध वसूली की रकम से भूपेश बघेल सहित अन्य लोग लाभांवित होते थे। इसमें पूर्व आबकारी मंत्री एवं कोंटा विधायक कवासी लखमा के साथ ही अनवर ढेबर, अनिल टुजेजा सहित 15 अन्य लोग शामिल हैं। 11 घंटे चली तलाशी के बाद शाम करीब 6 बजे ईडी की टीम बाहर निकली। हालांकि ईडी ने तलाशी में क्या मिला इसका खुलासा नहीं किया है।
यह भी पढ़ें

ED Raid: बघेल के कार्यकाल में बड़े-बड़े घोटाले हुए, अगर गलत नहीं है तो डरने…. डिप्टी CM साव ने कह डाली ये बात

भूपेश ने कहा : तलाशी में 33 लाख मिले, सब षड्यंत्र का हिस्सा

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देर शाम अपने बंगले से निकलकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने दावा किया है कि ईडी की जांच में कोई सबूत नहीं मिला है। कुल 33 लाख रुपए मिले हैं। यह सब षड़यंत्र का हिस्सा है। उन्होंने कहा, पूरा देश और प्रदेश को पता है कि भाजपा सीधे लड़ाई नहीं लड़ सकी। इसलिए वो ईडी, सीबीआई और आईटी को सामने कर देती हैं।
मुझे कोर्ट ने सीडी कांड से बरी किया, इसलिए भाजपा बौखला गई है। पूर्व सीएम ने कहा, ईडी अधिकारियों को मेरे घर की तलाशी में मंतूराम और डॉ. पुनीत गुप्ता के बातचीत की पेन ड्राइव मिली है। अभिषेक सिंह के कंपनी का बांड पेपर मिला है। मैंने कहा, कागज ले जाओ, तो उनके हाथ पैर फूल गए।

ED Raid Update: इतने रुपए तो बहू गिन देती

तलाशी के दौरान बड़ी संख्या में नकदी मिलने पर नोट गिनने की मशीन भूपेश बघेल के निवास पर मंगवानी पड़ी। इससे यह कयासबाजी शुरू हो गई कि बरामद रकम की मात्रा बहुत ज्यादा है। बताया जाता है कि ईडी को तलाशी के दौरान प्रापर्टी खरीदने, विभिन्न स्थानों में निवेश करने के साथ ही बड़ी संख्या में ज्वेलरी मिली है।
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ में ED की टीम पर हमला, पूर्व CM के घर रेड करने वाली टीम पर फेंके ईंट-पत्थर, बोले – मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी..

बघेल ने कहा, टीवी में देखा कि नोट गिनने के लिए मशीन लाए हैं। मैंने ईडी वालों से कहा, मेरी बहू शादी से पहले बैंक में थी। इतने रुपए तो वो ऐसे ही गिन देती।

मोबाइल का बैकअप लिया

ईडी ने भूपेश बघेल के 6 मोबाइल फोन का बैकअप लिया है। इसे डिकोड कर जांच की जाएगी। साथ ही डिजीटल ट्रांजेक्शन की जांच की जा रही है। बताया जाता है कि इसमें हुए लेनदेन की संबंधित बैकों में हुए ट्रांजेक्शन से मिलान किया जाएगा।

कवासी लखमा हो चुके हैं गिरफ्तार

जनवरी 2025 में ईडी ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार किया। ईडी का आरोप है कि लखमा इस सिंडिकेट का अहम हिस्सा थे। और उन्होंने घोटाले को रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की। उन पर हर महीने 2 करोड़ की अवैध राशि प्राप्त करने का भी आरोप है।

सैकड़ों की संख्या में समर्थक पहुंचे

पूर्व सीएम के घर पर ईडी की कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। जैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ईडी की छापेमारी की जानकारी मिली तो वे सैकड़ों की संख्या में उनके आवास पहुंच गए। ईडी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। समर्थकों ने कहा कि केन्द्र सरकार राज्य में कांग्रेस की मजबूती को देखकर डर गई है।

विधानसभा में हंगामा

गर्भगृह तक पहुंचे कांग्रेस विधायक : छत्तीसगढ़ विधानसभा में भूपेश बघेल पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस के विधायकों ने जमकर हंगामा किया। भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गर्भगृह तक पहुंचने पर विपक्ष के सदस्यों को सस्पेंड कर दिया गया। विरोध में सदन से बाहर निकलकर कांग्रेस विधायक गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर बैठे रहे।

ईडी के वाहन पर पत्थर फेंका

ईडी के अ​धिकारियों ने बताया कि कार्रवाई के बाद टीम के लौटते समय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके वाहन को रोकने की को​शिश की और इसी दौरान एक पत्थर भी आगे चल रहे वाहन की विंड शील्ड पर गिरा। पुलिस में रिपोर्ट की जा रही है।
सभी जानते हैं कि कांग्रेस की सरकार में कई घोटाले हुए थे। इसकी जांच केंद्रीय एजेंसी कर रही हैं। ईडी की जांच चल रही है और इसमें प्रदेश सरकार का कोई दखल नहीं है। – विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ

Hindi News / Raipur / ED Raid Update: पूर्व CM के घर से मिला 33 लाख कैश, बोले – मशीन की क्या जरूरत इतने रुपए तो बहू गिन देती?

ट्रेंडिंग वीडियो