scriptIndian Railway: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! आधा दर्जन ट्रेनें 4 से 5 घंटे देरी से पहुंचेंगी रायपुर, देखें लिस्ट… | Indian Railway: Due to block between Rourkela-Jharsuguda, many trains will reach Raipur with 4 to 5 hours delay | Patrika News
रायपुर

Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! आधा दर्जन ट्रेनें 4 से 5 घंटे देरी से पहुंचेंगी रायपुर, देखें लिस्ट…

Indian Railway: दुर्ग रेलवे स्टेशन से साउथ बिहार एक्सप्रेस को 3 घंटे देरी से चलाना तय किया गया है और यह ट्रेन मंगलवार को 3 घंटे देरी से दुर्ग स्टेशन के लिए रवाना की गई।

रायपुरFeb 14, 2025 / 11:33 am

Laxmi Vishwakarma

Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! आधा दर्जन ट्रेनें 4 से 5 घंटे देरी से पहुंचेंगी रायपुर, देखें लिस्ट...
Indian Railway: मुख्य हावड़ा-मुंबई रेल लाइन पर बुधवार को चक्रधरपुर रेलवे के राउरकेला-झारसुगुड़ा सेक्शन में तीसरी लाइन का ब्लॉक लग जाएगा। इस वजह से आधा दर्जन एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें डिपार्चर स्टेशनों से 4 से 5 घंटा देरी से रवाना होने से यात्रियों को काफी इंतजार करना पड़ा।
छह घंटे के इस ब्लॉक का सीधा असर रायपुर और बिलासपुर स्टेशनों के यात्रियों पर भी पड़ेगा। क्योंकि, जिन ट्रेनों को देरी से रवाना किया गया है, वह उतनी ही देरी से पहुंचेंगी। वहीं इस ब्लॉक से टाटानगर से इतवारी के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन रद्द कर दी गई है।

Indian Railway: प्लेटफार्म पर इंतजार करने के लिए मजबूर यात्री

रेलवे के अनुसार ट्रेन नंबर 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस दोनों तरफ से 7 फरवरी को रद्द कर दिए जाने से जो यात्री पहले से रिजर्वेशन करा लिए थे, उन्हें रिफंड लेने के लिए रेलवे काउंटरों पर लाइनें लगानी पड़ रही हैं। बुधवार को दुर्ग रेलवे स्टेशन से साउथ बिहार एक्सप्रेस को 3 घंटे देरी से चलाना तय किया गया है और यह ट्रेन मंगलवार को 3 घंटे देरी से दुर्ग स्टेशन के लिए रवाना की गई।
यह भी पढ़ें

Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! कल से 27 फरवरी तक किरंदुल नहीं जाएगी पैसेंजर और नाइट एक्सप्रेस

इसके अलावा 12261 मुंबई-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस हावड़ा से 3.45 घंटे, 22511 कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस 6 घंटे देरी से रवाना होगी। इसी तरह 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस हावड़ा से 3 घंटे 15 मिनट देरी से रवाना हुई है। इन सभी ट्रेनों के हजारों यात्री स्टेशनों और प्लेटफार्म पर इंतजार करने के लिए मजबूर होंगे।

झारसुगुड़ा सेक्शन को तैयार कर रहा रेलवे

ब्लॉक लेकर रेलवे अब झारसुगुड़ा सेक्शन को तैयार कर रहा है। तीसरी लाइन बन जाने से ट्रेनों की आवाजाही की रफ्तार बढ़ेगी। परंतु ब्लॉक की वजह से यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस के अलावा रेलवे ने इस बार किसी अन्य ट्रेन को रद्द भी नहीं किया, इसलिए लोगों का टिकट भी कैंसिल होने से बच गया।

अब जामताड़ा में भी रुकेगी साउथ बिहार

Indian Railway: ट्रेन नंबर 13288/13287 राजेन्द्रनगर-दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार अब आते-जाते जामताड़ा स्टेशन में अगले आदेश तक रुकेगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अभी छह महीने के लिए स्टॉपेज घोषित किया है, जो प्रायोगिक तौर पर रहेगा। यात्रियों की आवाजाही ठीक-ठाक बनी रहती तो यह अवधि आगे बढ़ाई जा सकती है।

Hindi News / Raipur / Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! आधा दर्जन ट्रेनें 4 से 5 घंटे देरी से पहुंचेंगी रायपुर, देखें लिस्ट…

ट्रेंडिंग वीडियो