छात्र 19 से 30 अप्रैल तक संबंधित कॉलेजों में ज्वाइन कर सकेंगे। प्रदेश के 13 कॉलेजों में 870 सीटें हैं। दो साल पहले नेशनल मेडिकल कमीशन ने 13 कॉलेजों में सीटों का ब्यौरा दिया था। प्रदेश के पुराने कॉलेजों में कम जबकि नए कॉलेजों में ज्यादा छात्रों को इंटर्नशिप करने की अनुमति दी गई है।
CG Internship 2025: कोरबा में सबसे ज्यादा 66 छात्र करेंगे इंटर्नशिप
डीएमई कार्यालय ने हाल में
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए शेड्यूल किया था। इसके तहत एफएमजीई पास छात्र 4 से 14 अप्रैल तक आवेदन किए। इसके लिए राज्य के छात्रों को 11 हजार व दूसरे राज्यों के छात्रों को 26 हजार रुपए शुल्क जमा किया। छात्रों को हर माह 15600 रुपए स्टायपेंड भी दिया जाएगा।
इस तरह छात्रों को एक साल की
इंटर्नशिप के दौरान 1.8 लाख से ज्यादा स्टायपेंड मिलेगा। ज्यादा सीटों की तुलना में कम छात्रों के आवेदन करने में आश्चर्य जैसी कोई बात नहीं है। दरअसल एफएमजीई में केवल 12 से 20 फीसदी छात्र ही सफल होते हैं। ये नेशनल आंकड़े हैं।
कॉलेजवार इंटर्नशिप छात्रों की सूची इस तरह
कॉलेज छात्रों की संख्या रायपुर 17 राजनांदगांव 09 रायगढ़ 07 जगदलपुर 09 कोरबा 66 दुर्ग 13 महासमुंद 65 अंबिकापुर 09 बिलासपुर 09 कांकेर 08 बालाजी 05 रिस 04 शंकराचार्य 02 कुल 223 एक साल की
इंटर्नशिप पूरी करने के बाद ये छात्र अपने-अपने राज्यों में प्रैक्टिस के लिए पात्र हो जाएंगे। कोरबा में सबसे ज्यादा 66 व महासमुंद में 65 छात्र इंटर्नशिप करेंगे। नेहरू मेडिकल कॉलेज में केवल 17 छात्रों को अनुमति दी गई है। ये सूची मेरिट के अनुसार जारी की गई है। ज्यादा स्कोर वालों को नेहरू मेडिकल कॉलेज में इंटर्न करने की अनुमति दी गई है। ऐसा ही नीट यूजी व पीजी में हाई स्कोर वालों का होता है।