यह भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ के नक्सलगढ़ में बाइक पर घूमे गृहमंत्री
एनआईए के ये तीन आईपीएस अधिकारी, जिन्होंने तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) को भारत लाने में निभाया बड़ा रोल-आशीष बत्रा: झारखंड (Jharkhand) पुलिस कैडर के 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी आशीष बत्रा एनआईए में इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) हैं। उन्होंने जहानाबाद और रांची जैसे क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दी हैं।
जया राय: झारखंड कैडर की आईपीएस अधिकारी जया राय एनआईए में सीनियर पब्लिक रिलेंशस ऑफिसर हैं। प्रभात कुमार: छत्तीसगढ़ कैडर के 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रभात कुमार एनआईए (NIA) में एसपी हैं। वे दिल्ली एयरपोर्ट से एनआईए मुख्यालय तक पूरे ऑपरेशन के कोऑर्डिनेटर भी थे।
यह भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ में वक्फ बोर्ड की 90 प्रतिशत जमीनों पर कांग्रेस नेताओं का कब्जा!
आईपीएस प्रभात कुमार मूलतः बिहार (Bihar) के रहने वाले हैं। उनकी स्कूली शिक्षा पहली से 12वीं तक एक गांव के स्कूल से हुई है। फिर उन्होंने आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur) से इंजीनियरिंग की। उन्होंने एमएससी भी की है। उनका कैंपस सलेक्शन प्रोडक्ट मैनेजर के पद पर हुआ। जिसमें उन्होंने 2011 से 2013 तक काम किया। अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाएं निकालकर सात नौकरियां उन्होंने निकाली है। फिर 2018 में वे यूपीएससी क्रैक कर आईपीएस बने। प्रभात कुमार ने 16 दिसंबर 2019 को आईपीएस की सर्विस ज्वाइन की। यह भी पढ़ें