Atmanand School Admission 2025: स्वामी आत्मानंद में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 मई तक, जल्द करें अप्लाई..
Atmanand School Admission 2025: रायपुर प्रदेश में सत्र 2025-26 में 403 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय और 348 हिंदी माध्यम विद्यालय संचालित हैं।
Atmanand School Admission 2025: छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्वामी आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन जारी है। प्रदेश में सत्र 2025-26 में 403 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय और 348 हिंदी माध्यम विद्यालय संचालित हैं।
राजधानी के किसी भी स्वामी आत्मानंद स्कूलों में इस बार सीटों में वृद्धि नहीं की गई है। ज्यादातर स्कूलों में एक कक्षा के लिए 40 सीटें निर्धारित हैं। जिले में स्वामी आत्मानंद हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के 36 स्कूल संचालित हैं।
Atmanand School Admission 2025: ऑनलाइन आवेदन 5 मई तक
ऑनलाइन आवेदन 5 मई तक सेजेस पोर्टल से किया जा सकता है। स्वामी आत्मानंद स्कूलों में एक विद्यार्थी एक विद्यालय के लिए ही आवेदन कर सकेगा। पहले चरण की प्रवेश की अन्य आवश्यक प्रक्रिया 11 से 15 मई तक होगी। अधिक आवेदन की स्थिति में लाटरी के माध्यम से सीट आवंटन छह से 10 मई तक होगा। बीपीएल एवं आर्थिक रूप से कमजोर पालकों के बच्चों को कुल रिक्त सीट के 25 प्रतिशत सीटों के विरुद्ध प्रवेश दिया जाएगा।
आरटीई में लॉटरी से सीटों का आवंटन 1 और 2 मई को
आरटीई के तहत 2025-26 सत्र में प्रदेशभर के 6,732 स्कूल में 51,978 सीटों में प्रवेश दिए जाएंगे। इसके लिए प्रथम चरण में 1,04,317 आवेदन प्राप्त हुए हैं। अभी 25 अप्रैल तक नोडल अधिकारी मिले दस्तावेजों की जांच करेंगे। लॉटरी से सीटों का आवंटन एक और दो मई को किया जाएगा।
वहीं, पांच से 30 मई तक चिह्नित स्कूलों में लॉटरी में चयनित विद्यार्थियों को प्रवेश देने की प्रक्रिया चलेगी। द्वितीय चरण नवीन स्कूल पंजीयन, दर्ज संख्या प्रविष्टि एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापन दो जून से 16 जून तक किया जाएगा। फिर छात्र पंजीयन (आवेदन) 20 जून से 30 जून तक होगा। नोडल अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों की जांच एक जुलाई से आठ जुलाई तक होगा। लॉटरी एवं आवंटन 14 जुलाई से 15 जुलाई को होगा। स्कूल में दाखिला प्रक्रिया 18 जुलाई से 31 जुलाई तक होगा।
Hindi News / Raipur / Atmanand School Admission 2025: स्वामी आत्मानंद में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 मई तक, जल्द करें अप्लाई..