NEET UG 2025: निजी डेंटल कॉलेज में बीडीएस की 100 सीटें मिलने की संभावना
तब तक प्रदेश के करीब 45 हजार से ज्यादा छात्र फॉर्म भरने की संभावना है। 4 मई को नीट होगी। इसमें क्वालिफाइड छात्र एमबीबीएस व बीडीएस में प्रवेश के लिए पात्र होंगे। प्रदेश में इस साल एमबीबीएस की 2130 व बीडीएस की 700 सीटों पर प्रवेश होगा। इसके लिए 7 फरवरी में फॉर्म भराया जा रहा है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) नीट का आयोजन करेगा। प्रदेश में 10 सरकारी व 5 निजी मेडिकल कॉलेज हैं। वहीं, एक सरकारी समेत 6 डेंटल कॉलेज चल रहे हैं। इस साल एक नया निजी डेंटल कॉलेज में बीडीएस की 100 सीटें मिलने की संभावना हैं।
पिछले साल प्रदेश के 43 हजार से ज्यादा छात्र नीट में शामिल हुए थे। इनमें 22 हजार से ज्यादा छात्र क्वालिफाइड हुए थे।सरकारी मेडिकल कॉलेजों की 82 फीसदी सीटें स्टेट कोटे के लिए हैं। इसमें
छत्तीसगढ़ मूल के छात्रों को एडमिशन देने का नियम है। जबकि 15 फीसदी सीटें ऑल इंडिया व 3 फीसदी सीटें सेंट्रल पूल की होती हैं। इसमें दिल्ली से सीटों का आवंटन होता है। दूसरी ओर, निजी कॉलेजों में 42.5-42.5 फीसदी सीटें स्टेट व मैनेजमेंट तथा 15 फीसदी सीटें एनआरआई कोटे के लिए तय हैं।
छात्रों को सभी विषयों पर करना होगा फोकस
NEET UG 2025: प्रदेश में नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर में सबसे ज्यादा 230 सीटें हैं। दुर्ग में 200 सीटों पर पढ़ाई हो रही है। मेडिकल एक्सपर्ट डॉ. विष्णु दत्त व हिमेटोलॉजिस्ट डॉ. विकास गोयल के अनुसार, नीट की तैयारी के लिए छात्रों को सभी विषयों पर फोकस करना होगा। नीट कठिन तो है ही लेकिन एमबीबीएस की पढ़ाई और कठिन है। कड़ी मेहनत से मंजिल हासिल की जा सकती है। बिना घबराए, जो छात्र तैयारी करते हैं, वे जरूर सफल होते हैं। पहले की तुलना में सीटें काफी बढ गई हैं, लेकिन कंपीटिशन कम नहीं हुआ है। इसलिए ये तय है कि जो कड़ी मेहनत करेगा, वहीं सफल होगा।