BAN vs NZ ODI Head To Head: बांग्लादेश ने वनडे में न्यूजीलैंड को कितनी बार दी है शिकस्त, यहां देखें आंकड़े
इस तरह विराट कोहली ने मोहम्मद अजहरुद्दीन के 156 कैच के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए इस प्रारूप में अपना 158वां कैच लिया। पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने जहां 334 वनडे मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी, वहीं दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने महज 299वें वनडे मैच में अपने नाम यह रिकॉर्ड दर्ज करना लिया। इसके साथ ही वह वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक कैच लेने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं।वनडे में फील्डर के तौर पर भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच
158 कैच – विराट कोहली (299 मैच)156 कैच – मोहम्मद अजहरुद्दीन (334 मैच)
140 कैच – सचिन तेंदुलकर (463 मैच)
124 कैच – राहुल द्रविड़ (344 मैच)
102 कैच – सुरेश रैना (226 मैच)
वनडे में फील्डर के तौर पर सबसे ज्यादा कैच
218 कैच – महेला जयवर्धने (448 मैच)160 कैच – रिकी पोंटिंग (375 मैच)
158 कैच – विराट कोहली (299 मैच)
156 कैच – मोहम्मद अजहरुद्दीन (334 मैच)
142 कैच – रॉस टेलर (236 मैच)