scriptIT Raid: अस्पताल संचालकों के ठिकानों से प्रॉपर्टी व बोगस बिलिंग के दस्तावेज जब्त, टैक्स चोरी की होगी गणना | IT Raid: Property and bogus billing documents seized from hospital operators' hideouts | Patrika News
रायपुर

IT Raid: अस्पताल संचालकों के ठिकानों से प्रॉपर्टी व बोगस बिलिंग के दस्तावेज जब्त, टैक्स चोरी की होगी गणना

IT Raid: आयकर विभाग को रायपुर और राजनांदगांव स्थित अस्पताल संचालकों के ठिकानों से प्रॉपर्टी, बोगस बिलिंग और टैक्स की हेराफेरी के दस्तावेज मिले हैं।

रायपुरMar 12, 2025 / 10:31 am

Khyati Parihar

IT Raid: अस्पताल संचालकों के ठिकानों से प्रॉपर्टी व बोगस बिलिंग के दस्तावेज जब्त, टैक्स चोरी की होगी गणना
IT Raid: आयकर विभाग को रायपुर और राजनांदगांव स्थित अस्पताल संचालकों के ठिकानों से प्रॉपर्टी, बोगस बिलिंग और टैक्स की हेराफेरी के दस्तावेज मिले हैं। सर्वे के दौरान दूसरे दिन मंगलवार को गड़बड़ी मिलने पर अस्पताल संचालकों के मोबाइल, लैपटाप, कम्प्यूटर और पेनड्राइव का बैकअप लिया गया। साथ ही दोनों ही अस्पताल संचालकों से पूछताछ कर बयान लिया जा रहा है।
बताया जाता है कि टैक्स चोरी करने के लिए दोनों ही अस्पताल संचालकों द्वारा प्रॉपर्टी में निवेश किया गया है। उनके द्वारा जमा किए गए आईटीआर रिटर्न में गड़बड़ी पकड़े जाने के बाद दस्तावेज मंगवाए गए हैं। इनकी जांच करने के बाद टैक्स चोरी की गणना होगी।
यह भी पढ़ें

Income Tax raid in CG: रायपुर और राजनांदगांव के अस्पताल में IT की रेड, खंगाले गए सभी दस्तावेज, मचा हड़कंप

बता दें कि टैक्स चोरी करने और बोगस बिलिंग की शिकायत के बाद 10 मार्च को आईटी की 35 सदस्यीय टीम द्वारा सर्वे किया जा रहा है। तलाशी के दौरान में रायपुर के अस्पताल संचालक द्वारा कचना में ऑलीशान रिसॉर्ट बनाने और बोगस बिलिंग के दस्तावेजों को जांच के दायरे में लिया गया है। आयकर विभाग के अधिकारियों ने बुधवार तक सर्वे पूरा होने की संभावना जताई है।

Hindi News / Raipur / IT Raid: अस्पताल संचालकों के ठिकानों से प्रॉपर्टी व बोगस बिलिंग के दस्तावेज जब्त, टैक्स चोरी की होगी गणना

ट्रेंडिंग वीडियो