scriptबेखौफ चल रहा महादेव सट्टा ऐप! अब विदेशी नंबरों से दे रहे 300 रुपए में ऑनलाइन ID का ऑफर | Mahadev Satta App! ID providing foreign numbers | Patrika News
रायपुर

बेखौफ चल रहा महादेव सट्टा ऐप! अब विदेशी नंबरों से दे रहे 300 रुपए में ऑनलाइन ID का ऑफर

Mahadev Satta App: रायपुर में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा के लिए कुयात महादेवबुक सट्टा ऐप का कारोबार बेखौफ जारी है। अब तक इस पर पूरी तरह रोयह भी पढ़ें:क नहीं लग पाया है।

रायपुरMar 02, 2025 / 10:21 am

Shradha Jaiswal

बेखौफ चल रहा महादेव सट्टा ऐप! अब विदेशी नंबरों से दे रहे आईडी, 300 रुपए में ऑनलाइन ID का ऑफर
Mahadev Satta App: छत्तीसगढ़ के रायपुर में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा के लिए कुयात महादेवबुक सट्टा ऐप का कारोबार बेखौफ जारी है। अब तक इस पर पूरी तरह रो
यह भी पढ़ें
क नहीं लग पाया है। महादेव बुक की ऑनलाइन आईडी बेची जा रही है। अब विदेशी नंबरों से आईडी बेचा जा रहा है, पहले भारतीय मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया जाता था।

ऑनलाइन आईडी लेने के लिए प्लस 2 वाला मोबाइल नंबर जारी किया गया है, जिसमें वाट्सऐप मैसेज करते ही आईडी की डिटेल जानकारी दे दी जाती है। इसके बाद किसी एक प्लान का चयन करके भुगतान करने पर आईडी मिल जाती है। क्रिकेट के सीजन में इसका कारोबार और ज्यादा बढ़ जाता है।
यह भी पढ़ें

Mahadev Satta Case: महादेव सट्टा के प्रमोटर्स सौरभ और रवि पर 1 फरवरी को सुनवाई

Mahadev Satta App: पर्दे के पीछे पुराने एजेंट

रायपुर, दुर्ग-भिलाई, रायपुर सहित प्रदेश के प्रमुख शहरों में महादेव सट्टा ऐप का पैनल बेचने वाले पुराने एजेंट अब पर्दे के पीछे आ गए हैं। नए लोगों को सामने रखकर पैनल चला रहे हैं। ये रायपुर के अलावा पुणे, मुंबई, नागपुर, ओडिशा के अलावा मध्यप्रदेश के कई शहरों में सक्रिय हैं।

राजनीति से जुड़े लोग भी चला रहे

छत्तीसगढ़ में महादेव बुक सट्टा आदतन जुआरी, सटोरिए, खाईवालों के अलावा राजनीतिक दल से जुड़े कई लोग चोरी-छिपे चला रहे हैं। तिल्दा-नेवरा और भाटापारा के अलावा धमतरी, भिलाई, नवापारा-राजिम, बलौदाबाजार इलाके के कई लोग अब भी बेखौफ होकर यह महादेव ऐप चलवा रहे हैं।

रायपुर में हैं कई सक्रिय एजेंट

रायपुर शहर में कई सक्रिय एजेंट हैं, जो लाखों रुपए लेकर पैनल बांट रहे हैं। करीब दो साल पहले पुलिस ने रायपुर के दर्जनभर बड़े सटोरियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इसमें कुछ कारोबारी भी थे। बताया जाता है कि उन लोगों ने फिर से अपना धंधा शुरू कर दिया है।

Hindi News / Raipur / बेखौफ चल रहा महादेव सट्टा ऐप! अब विदेशी नंबरों से दे रहे 300 रुपए में ऑनलाइन ID का ऑफर

ट्रेंडिंग वीडियो