Mahakumbh Special Train: कुंभ स्नान के लिए पहुंचाएगी स्पेशल ट्रेन
रेलवे के अनुसार ये कुंभ स्पेशल ट्रेन
रायगढ़, चांपा, बिलासपुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल एवं उमरिया स्टेशनों से यात्रियों को बिठाते हुए कुंभ स्नान के लिए पहुंचाएगी और वापिस लाएगी। ट्रेन नंबर 08588 कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन विशाखापट्टनम से 10 एवं 22 फरवरी को रवाना होगी। ट्रेन नंबर 08587 गोरखपुर से विशाखापट्टनम के लिए 13 एवं 25 फरवरी को चलेगी। इस ट्रेन में 01 एसएलआरडी, 04 सामान्य, 08 शयनयान, 03 एसीथ्री इकोनॉमिक, 04 एसी टू तथा 01 जनरेटर कार सहित 21 एलएचबी कोच है।
सारनाथ प्रयागराज छिवकी होकर चलेगी
कुंभ मेले के कारण ट्रेन नंबर 15160 /15159 दुर्ग छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन प्रयागराज स्टेशन के स्थान पर प्रयागराज छिवकी परिवर्तित मार्ग से चलेगी। 11 फरवरी को दुर्ग से चलकर प्रयागराज स्टेशन के स्थान पर प्रयागराज छिवकी की स्टेशन पर जाएगी। यह ट्रेन मानिकपुर प्रयागराज जंघई वाराणसी ओडीहार के स्थान पर परिवर्तित्र मार्ग माणिकपुर-प्रयागराज छिवकी-ज्योनाथपुर-वाराणसी जौनपुर औड़िहार होते हुए अपने गंतव्य तक जाएगी।
रायपुर कुंभ मेला गोंदिया होकर चलेगी
Mahakumbh Special Train: रायपुर-टूंडला-रायपुर कुंभ स्पेशल एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच लगाया जा रहा है। क्योंकि इसमें यात्रियों की संख्या बढ़ी है।ट्रेन नंबर 08753
रायपुर-टूंडला स्पेशल एक्सप्रेस में 9 फरवरी को तथा ट्रेन नंबर 08754 टूंडला-रायपुर स्पेशल एक्सप्रेस में 10 फरवरी को अतिरिक्त कोच की सुविधा मिलगी।