scriptLegend 90 League: छत्तीसगढ़ ने रेकॉर्ड स्कोर से लगाई जीत की हैट्रिक, गुप्टिल ने की चौकों-छक्कों की बारिश.. | Legend 90 League: Chhattisgarh won a hat-trick with a record score | Patrika News
रायपुर

Legend 90 League: छत्तीसगढ़ ने रेकॉर्ड स्कोर से लगाई जीत की हैट्रिक, गुप्टिल ने की चौकों-छक्कों की बारिश..

Legend 90 League: रायपुर में ऋषि धवन और मार्टिन गुप्टिल के बीच हुई 240 रन की नाबाद साझेदारी की बदौलत छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने लीजेेंड-90 लीग में तीसरी जीत हासिल की।

रायपुरFeb 11, 2025 / 12:06 pm

Shradha Jaiswal

Legend 90 League: छत्तीसगढ़ ने रेकॉर्ड स्कोर से लगाई जीत की हैट्रिक, गुप्टिल ने की चौकों-छक्कों की बारिश..
Legend 90 League: छत्तीसगढ़ के रायपुर में ऋषि धवन और मार्टिन गुप्टिल के बीच हुई 240 रन की नाबाद साझेदारी की बदौलत छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने लीजेेंड-90 लीग में सोमवार को रेकॉर्ड स्कोर खड़ा किया और बिग ब्वॉयज को 89 रन से शिकस्त देकर लगातार तीसरी जीत हासिल की।
यह भी पढ़ें

Raipur: Legend 90 League to Start on This Date, Many Icons to Play

Cricket News: लीजेंड 90 लीग..

जीत की हैट्रिक के साथ छत्तीसगढ़ अंक तालिका में शीर्ष स्थान बनाए हुए है। नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में छत्तीसगढ़ पहले बल्लेबाजी करने उतरी। पहले विकेट के लिए ऋषि धवन और मार्टिन गुप्टिल ने नाबाद 240 रन की साझेदारी कर अपनी टीम छत्तीसगढ़ के लिए 15 ओवर में बिना नुकसान के 240 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। यह इस टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
ऋषि धवन ने 42 गेंदों में 7 चौकों व 4 छक्कों की मदद से 76 रन की पारी खेली। वहीं, मार्टिन गुप्टिल ने 49 गेंदों में 12 चौकों व 16 छक्कों की मदद से 160 रन की रेकार्ड पारी खेली। बिग ब्वॉयज के गेंदबाज एक भी विकेट नहीं झटक सके।

बिग ब्वॉयज 151 रन ही बना सके

241 रन के विशाल लक्ष्य को हासिल करने उतरे बिग ब्वॉयज के बल्लेबाज तेजी से रन बनाने असफल रहे। छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की कसी गेंदबाजी के कारण बिग ब्वॉयज 15 ओवर में 4 विकेट पर 151 रन की बना सकी और उसे 89 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। रोबिन बिष्ट ने 55 और सौरभ तिवारी ने 37 रन की पारी खेली। छत्तीसगढ़ के गेंदबाज मनन शर्मा ने 2 विकेट झटके। अभिमन्यु मिथुन व कलीम खान को एक-एक सफलता मिली।

गुप्टिल ने की चौकों-छक्कों की बारिश

गुप्टिल ने 326 के स्ट्राइक रेट से महज 49 गेंदों पर नाबाद 160 जड़े। गुप्टिल ने महज 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। 12वें ओवर में उसने ईशान मल्होत्रा के एक ओवर में 29 रन बटोरे और सिर्फ 34 गेंदों में शतक बना दिया।

अंक तालिका

टीम मैच जीत हार अंक

छत्तीसगढ़ वारियर्स 3 3 0 6

दिल्ली रायल्स 3 2 1 4

गुजरात आर्मी 2 1 1 2

दुबई जायंट्स 3 1 2 2
राजस्थान किंग्स 2 1 1 2

बिग ब्वॉजय 3 0 3 0

आज के मैच

पहला: दुबई जायंट्स बनाम हरियाणा ग्लेडिएटर्स, शाम- 4 बजे से

दूसरा: दिल्ली रायल्स बनाम गुजरात आर्मी, समय- रात 7 बजे से

Hindi News / Raipur / Legend 90 League: छत्तीसगढ़ ने रेकॉर्ड स्कोर से लगाई जीत की हैट्रिक, गुप्टिल ने की चौकों-छक्कों की बारिश..

ट्रेंडिंग वीडियो