scriptNEET UG 2025: MBBS में प्रवेश के लिए नीट-यूजी परीक्षा 4 मई को, ऑनलाइन आवेदन शुरू | NEET UG 2025: NEET-UG exam for MBBS admission on May 4, online application begins | Patrika News
रायपुर

NEET UG 2025: MBBS में प्रवेश के लिए नीट-यूजी परीक्षा 4 मई को, ऑनलाइन आवेदन शुरू

NEET UG 2025: MBBS में प्रवेश के लिए नीट-यूजी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। परीक्षा की तारीख मई है। वहीं इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है..

रायपुरFeb 09, 2025 / 12:25 pm

चंदू निर्मलकर

NEET UG 2025
NEET UG 2025: प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में संचालित एमबीबीएस व डेंटल कॉलेजों में बीडीएस कोर्स में प्रवेश के लिए नीट यूजी का आयोजन 4 मई को होगा। परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी। 12वीं बायोलॉजी में अध्ययनरत व पास छात्र 7 मार्च तक ऑनलाइन फार्म भर सकेंगे। छात्र अधिकृत वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर पंजीयन कर सकते हैं।

NEET UG 2025: परीक्षा पुराने पैटर्न पर ही..

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट (नीट) का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार परीक्षा पुराने पैटर्न पर ही होगी। कुल 180 अनिवार्य प्रश्न होंगे। फिजिक्स व केमिस्ट्री में 45-45 सवाल होंगे। बायोलॉजी में 90 सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 180 मिनट यानी तीन घंटे रहेगी। प्रदेश में 10 सरकारी व 5 निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 2130 सीटें हैं। वहीं, एक सरकारी समेत 6 डेंटल कॉलेज चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें

NEET UG 2025: मई में होगा नीट यूजी का प्रवेश, इतने सीटों के लिए भरे जायेंगे फॉर्म

इनमें बीडीएस की 600 सीटें हैं। इस साल 100 सीटों के साथ एक नया निजी डेंटल कॉलेज शुरू हो सकता है। इसमें आधी सीटें स्टेट कोटे के लिए आरक्षित होंगी। पिछले साल नीट में प्रदेश के 43 हजार से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। इनमें 22 हजार से ज्यादा काउंसलिंग में हिस्सा लेने के लिए क्वालिफाइड हुए थे।

सरकारी में 82% सीटें स्थानीय छात्रों के लिए

सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 82 फीसदी सीटें स्टेट कोटे की होती हैं। इसमें स्थानीय छात्रों को एडमिशन दिया जाता है। वहीं, 15 फीसदी सीटें ऑल इंडिया व 3 फीसदी सीटें सेंट्रल पूल कोटे के लिए आरक्षित है। दूसरी ओर, निजी कॉलेजों में 42.5-42.5 फीसदी सीटें स्टेट व मैनेजमेंट तथा 15 फीसदी सीटें एनआरआई कोटे के लिए रिजर्व है। प्रदेश में नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर में एमबीबीएस की सबसे ज्यादा 230 सीटें हैं। दुर्ग में 200 सीटों को मान्यता मिली है। हर बार की तरह पिछले साल भी एमबीबीएस की सभी सीटें भर गईं थीं। दरअसल, एमबीबीएस की सीटें कभी खाली नहीं रहतीं। यही कारण है कि एक-एक सीट के लिए काफी मारामारी है। पिछले साल हाई कट ऑफ गया था।

Hindi News / Raipur / NEET UG 2025: MBBS में प्रवेश के लिए नीट-यूजी परीक्षा 4 मई को, ऑनलाइन आवेदन शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो