scriptScience Olympiad Foundation 2025: ओलंपियाड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, ऐसे करें एग्जाम की तैयारी, जानें… | Olympiad exam schedule released | Patrika News
रायपुर

Science Olympiad Foundation 2025: ओलंपियाड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, ऐसे करें एग्जाम की तैयारी, जानें…

Science Olympiad Foundation 2025: रायपुर में साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन की ओर से इस साल 8 विषयों में ओलंपियाड का आयोजन किया जाएगा। इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।

रायपुरJul 01, 2025 / 12:49 pm

Shradha Jaiswal

Science Olympiad Foundation 2025: ओलंपियाड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, ऐसे करें एग्जाम की तैयारी, जानें...(photo-unsplash)

Science Olympiad Foundation 2025: ओलंपियाड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, ऐसे करें एग्जाम की तैयारी, जानें…(photo-unsplash)

Science Olympiad Foundation 2025: छत्तीसगढ़ के रायपुर में साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन की ओर से इस साल 8 विषयों में ओलंपियाड का आयोजन किया जाएगा। इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। हर साल लाखों विद्यार्थी साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन की परीक्षाओं में हिस्सा लेते हैं। ये परीक्षाएं विद्यार्थियों की कॉन्सेप्ट क्लैरिटी, लॉजिकल थिंकिंग और कॉपीटिटिव एप्रोच को निखारने में मदद करती है।
एग्जाम सांइस, मैथमेटिक्स, अंग्रेजी, जनरल नॉलेज, सोशल स्टडीज, कंप्यूटर सांइस, हिन्दी और कॉमर्स विषयों के लिए होगी। पत्रिका रिपोर्टर ने एजुकेशनिस्ट तुषार सिंह और ओलंपियाड में गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी भव्या गुणवाल से जाना कि परीक्षा की तैयारी किस तरह से करें।
यह भी पढ़ें

NIT Raipur: सेमिनार में सिखाई सकारात्मक सोच, ध्यान और डिजिटल डिटॉक्स की तकनीकें

Science Olympiad Foundation 2025: कैसे करें तैयारी

ओलंपियाड की तैयारी के लिए सबसे पहले एनसीईआरटी की किताबों को अच्छे से समझना जरूरी है। इससे बेसिक क्लियर होंगे। चैप्टर के सभी सवालों को भी सॉल्व करें।
ओलंपियाड का सिलेबस क्लास के सिलेबस जैसा ही होता है, लेकिन लेवल थोड़ा हाई होता है। पहले पूरा सिलेबस पढ़ लें, फिर प्लान बनाएं।

हर दिन थोड़ा-थोड़ा समय देकर प्रैक्टिस करें। इससे विषय की समझ बढ़ेगी और दिमाग भी सक्रिय रहेगा।
सैंपल और पुराने पेपर सॉल्व करें, इससे पेपर पैटर्न और टाइम मैनेजमेंट की जानकारी होगी।

ओलिंपियाड में लॉजिकल और एनॉलिटिकल थिंकिंग के सवाल पूछे जाते हैं। रोज पजल्स, सुडोकू, ब्रेन गेस और क्विज हल करें।

Hindi News / Raipur / Science Olympiad Foundation 2025: ओलंपियाड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, ऐसे करें एग्जाम की तैयारी, जानें…

ट्रेंडिंग वीडियो