scriptआज से ट्रेनों का बढ़ा किराया! रायपुर-दुर्ग रूट के 50 हजार यात्रियों पर सीधा असर, जानें पूरी detail… | Train fares increased from today! Raipur-Durg | Patrika News
रायपुर

आज से ट्रेनों का बढ़ा किराया! रायपुर-दुर्ग रूट के 50 हजार यात्रियों पर सीधा असर, जानें पूरी detail…

Indian Railway: रायपुर से होकर गुजरने वाली 30 से ज्यादा ट्रेनों पर बढ़े हुए किराए का सीधा असर दिखेगा। रायपुर-दुर्ग रूट पर हर दिन लगभग 35 से 50 हजार यात्री यात्रा करते हैं।

रायपुरJul 01, 2025 / 01:26 pm

Shradha Jaiswal

आज से ट्रेनों का बढ़ा किराया! रायपुर-दुर्ग रूट के 50 हजार यात्रियों पर सीधा असर, जानें पूरी detail...(photo-unsplash)

आज से ट्रेनों का बढ़ा किराया! रायपुर-दुर्ग रूट के 50 हजार यात्रियों पर सीधा असर, जानें पूरी detail…(photo-unsplash)

Indian Railway: देशभर में रेलवे ने आज से किराया बढ़ा दिया है, जिसका असर लोकल, मेल, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों पर पड़ेगा। हालांकि, सबअर्बन ट्रेनों और सीजन टिकट (एमएसटी और क्यूएसटी) धारकों को राहत दी गई है—उनके किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें

CG Train Cancelled: कोरबा-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस 26 व 28 मई को रद्द, यात्री परेशान…

Indian Railway: रायपुर से गुजरने वाली 30 से ज्यादा ट्रेनों का किराया बढ़ा

रायपुर से होकर गुजरने वाली 30 से ज्यादा ट्रेनों पर बढ़े हुए किराए का सीधा असर दिखेगा। रायपुर-दुर्ग रूट पर हर दिन लगभग 35 से 50 हजार यात्री यात्रा करते हैं। नए किराए के हिसाब से सिर्फ इसी रूट से रेलवे को सालाना 13 करोड़ रुपये से ज्यादा की अतिरिक्त आमदनी होने का अनुमान है।
रेलवे का यह कदम राजस्व बढ़ाने की दिशा में बड़ा फैसला माना जा रहा है, लेकिन यात्रियों की जेब पर इसका सीधा असर पड़ेगा। रेल मंत्रालय ने ट्रेनों के किराए में संशोधन करते हुए नया नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके तहत जनरल से लेकर एसी क्लास तक सभी श्रेणियों में किराया बढ़ाया गया है।

किस श्रेणी में कितना इजाफा?

अब एसी चेयर कार, एसी थ्री टियर, थ्री इकॉनमी, एसी टू टियर, एसी फर्स्ट क्लास और एग्जीक्यूटिव क्लास में दो पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराया बढ़ाया गया है। इसके साथ ही जनरल, स्लीपर और फर्स्ट क्लास में भी बढ़ोतरी लागू की गई है।

VIP ट्रेनों में भी किराया बढ़ा

बढ़ा हुआ किराया केवल सामान्य ट्रेनों तक सीमित नहीं रहेगा। तेजस राजधानी, राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, हमसफर, अमृत भारत, तेजस, महामना, गतिमान, अंत्योदय, गरीब रथ, जन शताब्दी और युवा एक्सप्रेस जैसी वीआईपी और प्रमुख ट्रेनों में भी संशोधित किराया लागू किया गया है। इसके अलावा अनुभूति कोच और एसी विस्टाडोम कोच जैसी प्रीमियम सुविधाओं वाले डिब्बों में भी श्रेणी-वार किराया बढ़ाया गया है।
रेलवे ने सामान्य यात्रियों के लिए राहत और बोझ दोनों का मिला-जुला फॉर्मूला लागू किया है। 500 किलोमीटर तक यात्रा करने वालों के लिए कोई किराया नहीं बढ़ाया गया है, लेकिन इससे अधिक दूरी तय करने वालों को अब जेब ढीली करनी पड़ेगी।

जनरल सेकेंड क्लास (ऑर्डिनरी) के लिए बढ़ा किराया इस तरह:

501 से 1500 किमी तक: ₹5 की बढ़ोतरी

1501 से 2500 किमी तक: ₹10 की बढ़ोतरी

2501 से 3000 किमी तक: ₹15 की बढ़ोतरी
इसके अलावा, फर्स्ट क्लास ऑर्डिनरी और स्लीपर क्लास ऑर्डिनरी में भी बदलाव किया गया है। अब इन श्रेणियों में यात्रियों को आधा पैसा प्रति किलोमीटर अधिक किराया देना होगा। इस बदलाव से लंबी दूरी के यात्री सीधे तौर पर प्रभावित होंगे, जबकि छोटी दूरी के यात्रियों को फिलहाल राहत मिली है।

Hindi News / Raipur / आज से ट्रेनों का बढ़ा किराया! रायपुर-दुर्ग रूट के 50 हजार यात्रियों पर सीधा असर, जानें पूरी detail…

ट्रेंडिंग वीडियो