हम किस्मतवाले थे तो बच गए…! छत्तीसगढ़ के 600 यात्रियों को भेजा गया श्रीनगर, ऐसा रहा दूसरा दिन…
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे यात्रियों ने पत्रिका को सुनाई दास्तां: रायपुर, भिलाई, सुकमा, चिरमिरी से घूमने पहुंचे पर्यटकों ने कहा- भगवान का आशीर्वाद था कि हम बच गए
Pahalgam Terror Attack: छत्तीसगढ़ के करीब 600 यात्री पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद श्रीनगर भेजा गया है। जहां विभिन्न होटलों में उन्हें ठहराया गया है। वहीं हमले के विरोध में बंद के आह्वान के कारण वाहनों का आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया है। साथ ही पहलगाम को खाली कराया जा रहा है। वहीं यात्रियों के लिए होटल-मोटल और अन्य स्थानों में रुकने की व्यवस्था की गई है। श्रीनगर में फंसे हुए यात्रियों ने बताया कि पता नहीं कब वापसी होगी।
सुंदर नगर निवासी ममता शर्मा ने बताया कि रायपुर जिले के करीब 100 लोग श्रीनगर में उनके साथ अलग-अलग होटलों में रुके हुए हैं। इसमें उनके साथ आए हुए 65 लोगों के ग्रुप में करीब 25 लोग सुंदर नगर के रहने वाले हैं। वह श्रीनगर से 22 अप्रैल को बसों से रवाना हुए थे। रास्ते में कुछ ने बताया कि पहलगाम में फायरिंग हुई है। आगे रवाना होने पर करीब 15 किमी पहले ही फोर्स ने 5 बजे रोक लिया गया। साथ ही सेना के निर्देश का इंतजार करने कहा। करीब 3 घंटे बाद वापस श्रीनगर लौटने कहा।
सीएम ने मुंबई दौरा छोटा किया
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपना मुंबई दौरा छोटा कर दिया है। और वे गुरुवार को रायपुर लौट रहे हैं। वे दिनेश मिरानीया के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। श्रीनगर के एक होटल में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए रायपुर के पर्यटक।
फ्लाइट का किराया 50 फीसदी बढ़ा
आतंकी हमले के बाद दिल्ली से रायपुर का किराया करीब 50 फीसदी तक बढ़ा दिया गया है। फ्लाइटों के फुल होने के कारण एयर इंडिया की सुबह वाली फ्लाइट का फेयर 17500 रुपए, इंडिगो की सुबह वाली का फेयर 15500 रुपए, दोपहर की 16000 और शाम की 12000 रुपए तक पहुंच गई है। जबकि इसका सामान्य किराया 6000 से 7000 रुपए रहता है।
दहशत की स्थिति, सामान्य होने का इंतजार
श्रीनगर स्थित होटल में रुके हुए रामअवतार तिवारी ने बताया कि आतंकी हमले के बाद सभी सहमे हुए हैं। कर्फ्यू जैसी स्थिति है। हम लोग हालात के सामान्य होने का इंतजार कर रहे है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी परेशान हो रहे है। बसें नहीं चलने से इस समय श्रीनगर में ठहरे हुए हैं। वहीं लोगों की स्थिति यह है कि सायरन और तेज आवाज सुनकर डर रहे है।
घटनास्थल से 15 किमी पहले जवानों ने रोककर हमले की जानकारी दी
आतंकी हमले के बाद दिल्ली के रास्ते कश्मीर जाने वाले पर्यटकों ने अब तक 250-300 हवाई यात्री ने टिकट या तो कैंसिल कराए हैं या उन्हें होल्ड पर रखा है। ट्रैवल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (टॉफी) के प्रदेश अध्यक्ष रमन जादवानी ने बताया कि कोई भी यात्री कश्मीर नहीं जाना चाह रहा है। लोगों में दहशत है।
जिन्होंने टिकट बुक कराई है अब कैंसिल कराने के साथ है होल्ड पर रखे हुए है। गर्मी के मौसम में अधिकांश लोग कश्मीर, पहलगाम, गुलमर्ग, सोनमर्ग सहित घाटी के अधिकांश क्षेत्रों में परिवार के साथ घूमने के लिए जाते हैं।
Hindi News / Raipur / हम किस्मतवाले थे तो बच गए…! छत्तीसगढ़ के 600 यात्रियों को भेजा गया श्रीनगर, ऐसा रहा दूसरा दिन…