PM Awas Yojana: पीएम आवास सर्वे…
सर्वे का काम निबटाने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है, लेकिन कई ऐसे पंचायतें हैं जहां सर्वे का काम आज भी अधूरा है। इसकी वजह यह है कि 30 से अधिक दिनों तक
पंचायत सचिव हड़ताल पर रहे। इसके चलते 17 अप्रैल तक ग्रामीणों का आवास सर्वे का काम बहुत कम हो पाया है। ज्यादातर पंचायतों में रोजगार सहायकों ने ही सवे का काम निबटा रहे हैं।
पंच-सरपंच, जनपद सदस्य भी घूम-घूम कर सर्वे करने का अधिक से अधिक प्रयास किया है। बावजूद सर्वे का कार्य आधे से भी कम हो पाया है, जिसको देखते हुए जनपद पंचायत तिल्दा अध्यक्ष टिकेश्वर मनहरे ने
कलेक्टर को पत्र लिखकर अवगत कराया है और 15 मई तक समय सीमा बढ़ाने का निवेदन किया है।
ताकि छूटे हुए पात्र परिवारों को भी
आवास योजना का लाभ मिल सके। वहीं टिकेश्वर मनहरे ने कहा की सचिव के न होने के कारण सर्वे में बहुत रुकावट पैदा हुई है। डिजिटल सर्वे करने लोगों को सिखाया गया, हमने भी स्वयं लोगों के घर जाकर सर्वे किया है। चुकी सचिवों को इस काम का अनुभव होता है, इसके चलते अब कार्य तेजी से होगा।