scriptरायपुर में 56 पेट्रोल पंपों पर बनेंगे प्रदूषण जांच केंद्र, परिवहन विभाग की बड़ी पहल… | Pollution testing centers to be set up at 56 petrol pumps in Raipur | Patrika News
रायपुर

रायपुर में 56 पेट्रोल पंपों पर बनेंगे प्रदूषण जांच केंद्र, परिवहन विभाग की बड़ी पहल…

CG Petrol Pump: रायपुर राज्य में वाहनों के प्रदूषण नियंत्रण को प्रभावी बनाने की दिशा में परिवहन विभाग ने एक अहम पहल की है। आगामी दिनों में 56 पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण जांच केन्द्र की स्थापना की जाएगी।

रायपुरJul 12, 2025 / 12:05 pm

Shradha Jaiswal

रायपुर में 56 पेट्रोल पंपों पर बनेंगे प्रदूषण जांच केंद्र(photo-patrika)
CG Petrol Pump: छत्तीसगढ़ के रायपुर राज्य में वाहनों के प्रदूषण नियंत्रण को प्रभावी बनाने की दिशा में परिवहन विभाग ने एक अहम पहल की है। आगामी दिनों में 56 पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण जांच केन्द्र की स्थापना की जाएगी। परिवहन विभाग के सचिव एवं परिवहन आयुक्त एस. प्रकाश तथा अपर परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर की उपस्थिति में पेट्रोलियम कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर पेट्रोल पंपों में प्रदूषण जांच केन्द्र स्थापित करने की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई।

CG Petrol Pump: पेट्रोल पंपों में स्थापित होंगे प्रदूषण जांच केन्द्र

बैठक में एचपीसीएल ने बताया कि रायपुर स्थित सेंट्रल जेल के पास उनके पेट्रोल पंप में पीयूसी सेंटर की शुरुआत हो चुकी है और आगामी दिनों में 50 आउटलेट्स में सेंटर स्थापित करने का लक्ष्य है। वहीं जियो पेट्रोलियम ने धमतरी और रायपुर के पंपों में केंद्र प्रारंभ कर दिए हैं तथा इस तिमाही में 6 नए केंद्र खोलने की योजना है। इंडियन ऑयल कंपनी ने जानकारी दी कि रायपुर-बिलासपुर मार्ग स्थित जय-जवान पेट्रोल पंप में पीयूसी सेंटर शुरू किया गया है।
परिवहन आयुक्त ने निर्देश दिए कि पीयूसी सेंटरों की उपलब्धता की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। बैठक में उप परिवहन आयुक्त मनोज कुमार धु्रव, एआरटीओ युगेश्वरी वर्मा तथा तेल कंपनियों के प्रतिनिधि इंडियन ऑयल से विशाल राणा, एचपीसीएल से राकेश जोशी एवं नितिन श्रीवास्तव, और जियो पेट्रोलियम से शिखर श्रीवास्तव उपस्थित थे।

Hindi News / Raipur / रायपुर में 56 पेट्रोल पंपों पर बनेंगे प्रदूषण जांच केंद्र, परिवहन विभाग की बड़ी पहल…

ट्रेंडिंग वीडियो