scriptESIC की SPREE 2025 योजना को मिली मंजूरी, कर्मचारियों को पंजीकरण का मिलेगा एकमुश्त मौका.. | ESIC's SPREE 2025 plan gets approval | Patrika News
रायपुर

ESIC की SPREE 2025 योजना को मिली मंजूरी, कर्मचारियों को पंजीकरण का मिलेगा एकमुश्त मौका..

CG News: रायपुर कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआरसी) ने शिमला में हुई 196वीं बैठक में एसपीआरईई 2025 योजना को मंजूरी दी, जिसका उद्देश्य नियोक्ता और कर्मचारियों के पंजीयन को बढ़ावा देना है।

रायपुरJul 11, 2025 / 11:12 am

Shradha Jaiswal

ESIC की SPREE 2025 योजना को मिली मंजूरी, कर्मचारियों को पंजीकरण का मिलेगा एकमुश्त मौका.(photo-unsplash)

ESIC की SPREE 2025 योजना को मिली मंजूरी, कर्मचारियों को पंजीकरण का मिलेगा एकमुश्त मौका.(photo-unsplash)

CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआरसी) ने शिमला में आयोजित 196वीं ईएसआई निगम बैठक के दौरान नियोक्ता और कर्मचारी के पंजीयन को बढ़ावा देने की योजना (एसपीआरईई 2025) को मंजूरी दे दी है। यह बैठक केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में की गई।

CG News: एसपीआरईई 2025 योजना को मिली मंजूरी

योजना 1 जुलाई से 31 दिसंबर 2025 तक लागू रहेगी और अपंजीकृत नियोक्ताओं व संविदा, अस्थायी सहित सभी कर्मचारियों को निरीक्षण या पिछले बकाए की बाध्यता के बिना नामांकन करने का एक बार अवसर देगी। योजना के तहत पंजीकरण से पहले की अवधि के लिए कोई पिछले रेकॉर्ड की मांग नहीं की जाएगी। साथ ही पंजीकरण नियोक्ता द्वारा घोषित तिथि से वैध माना जाएगा।
इसके अलावा नियोक्ता, अपनी इकाइयों व कर्मचारियों को ईएसआरसी पोर्टल, श्रम सुविधा, एमसीए पोर्टल के माध्यम से डिजिटल रूप से पंजीकृत कर सकते हैं। योजना शुरू करने का उद्देश्य संविदा क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारी तक ईएसआई अधिनियमके तहत आवश्यक स्वास्थ्य और सामाजिक लाभों को पहुंचाना है।

Hindi News / Raipur / ESIC की SPREE 2025 योजना को मिली मंजूरी, कर्मचारियों को पंजीकरण का मिलेगा एकमुश्त मौका..

ट्रेंडिंग वीडियो