scriptरायपुर पुलिस का इंस्टाग्राम ID हैक! एलन मस्क के फोटो और अश्लील Video किया पोस्ट… | Raipur Police's Instagram ID hacked! Elon Musk's | Patrika News
रायपुर

रायपुर पुलिस का इंस्टाग्राम ID हैक! एलन मस्क के फोटो और अश्लील Video किया पोस्ट…

CG Cyber Fraud: रायपुर में पुलिस साइबर क्राइम की शिकार हो गई। अज्ञात साइबर क्रिमिनलों ने रायपुर पुलिस की इंस्टाग्राम आईडी हैक कर लिया।

रायपुरJul 04, 2025 / 11:05 am

Shradha Jaiswal

रायपुर पुलिस का इंस्टाग्राम ID हैक! एलन मस्क के फोटो और अश्लील Video किया पोस्ट…(photo-patrika)

CG Cyber Fraud: छत्तीसगढ़ के रायपुर में पुलिस साइबर क्राइम की शिकार हो गई। अज्ञात साइबर क्रिमिनलों ने रायपुर पुलिस की इंस्टाग्राम आईडी हैक कर लिया। इसके बाद उसमें अश्लील वीडियो पोस्ट करने लगे। इसकी भनक लगते ही पुलिस के आईटी एक्सपर्ट सक्रिय हुए। इंस्टाग्राम आईडी से अश्लील वीडियो डिलीट करवाए गए। इसके बाद आईडी रिकवर कर लिया गया।
पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर रायपुर पुलिस का अकाउंट है। इसमें पुलिस जागरूकता कैंपेन के अलावा विभिन्न मामलों का खुलासा संबंधित जानकारी शेयर करती है। समय समय पर ट्रैफिक, साइबर क्राइम और रूटीन क्राइम संबंधी जानकारियां भी इसमें दी जाती हैं।
यह भी पढ़ें

CG Cyber Fraud: डेटा लीक पर रोक नहीं, बढ़ रही साइबर ठगी… अब मोबाइल नंबर देना भी खतरनाक, रहें सतर्क

CG Cyber Fraud: साइबर क्राइम की शिकार हुई रायपुर पुलिस

गुरुवार को किसी ने इंस्टाग्राम आईडी को हैक कर लिया। इसके बाद उसमें अपनी मर्जी के वीडियो, फोटो, विज्ञापन शेयर करने लगा। तीन अश्लील वीडियो भी डाला गया। इसके अलावा एलन मस्क के फोटो भी शेयर की गए थे। इसकी जानकारी होते ही पुलिस की साइबर सेल की टीम ने पुलिस के इंस्टाग्राम अकाउंट से आपत्तिजनक वीडियो डिलीट किया।
साथ ही अकाउंट को रिकवर कर लिया गया। हैकर का पता लगाया जा रहा है। एसएसपी डॉक्टर लाल उमेद सिंह ने बताया कि अज्ञात साइबर क्रिमिनलों ने पुलिस की इंस्टाग्राम आईडी को हैक कर लिया था। इसे अब रिकवर कर लिया गया है। साइबर सेल की टीम जांच कर रही है।

Hindi News / Raipur / रायपुर पुलिस का इंस्टाग्राम ID हैक! एलन मस्क के फोटो और अश्लील Video किया पोस्ट…

ट्रेंडिंग वीडियो