scriptदेह व्यापार पर बड़ा एक्शन! विदेशी युवतियों की दलाली करने वाले 17 दलाल गिरफ्तार, रायपुर में करते थे कॉल गर्ल की सप्लाई | Russian call girls in Raipur: 17 brokers who supplied foreign call girls arrested in Raipur | Patrika News
रायपुर

देह व्यापार पर बड़ा एक्शन! विदेशी युवतियों की दलाली करने वाले 17 दलाल गिरफ्तार, रायपुर में करते थे कॉल गर्ल की सप्लाई

Russian call girls in Raipur: पुलिस ने विदेशी लड़कियों की दलाली करने वाले 17 दलालों को गिरफ्तार किया है। जिनमें महिला दलाल भी शामिल हैं।

रायपुरFeb 18, 2025 / 11:32 am

Laxmi Vishwakarma

देह व्यापार पर बड़ा एक्शन! विदेशी युवतियों की दलाली करने वाले 17 दलाल गिरफ्तार, रायपुर में करते थे कॉल गर्ल की सप्लाई
Russian call girls in Raipur: शहर में विदेशी युवतियों से देहव्यापार कराने वालों का बड़ा रैकेट संचालित हो रहा था। पुलिस ने दो और दलालों को गिरफ्तार किया है। अब तक कुल 17 दलाल गिरफ्तार हो चुके हैं। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। ये शहर में विदेशी युवतियों के अलावा दूसरे राज्य की युवतियों से देहव्यापार कराते थे।

Russian call girls in Raipur: युवक की मौत

लोकेंटो मोबाइल ऐप और वेबसाइट के जरिए बुकिंग करते थे। कई वॉट्सऐप ग्रुप भी चलाते थे, जिसमें कॉलगर्ल के फोटो भेजा जाता था। सोमवार को पुलिस ने महासमुंद के मनोरंजन बारिक और तेलीबांधा का ऋषभ शर्मा को गिरफ्तार किया है। पिछले दिनों तेलीबांधा के वीआईपी रोड में एक रशियन युवती व उसके पार्टनर डीपीओ ने दोपहिया सवार को टक्कर मार दी थी। इससे एक युवक की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

रायपुर में सक्रिय देह व्यापार का बड़ा खुलासा! रशियन कॉलगर्ल की सप्लाई करने वाले मुख्य दलाल सहित 11 गिरफ्तार

Russian call girls in Raipur: पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया था। इसके बाद रशियन युवती व डीपीओ को गिरफ्तार कर जेल भेजा। पुलिस अधिकारियों ने जांच की, तो सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ। बड़े होटलों में कॉल गर्ल की सप्लाई की जाती थी।
पुलिस ने पश्चिम बंगाल जुगल कुमार शुक्ला उर्फ जुगल कुमार राय को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया। साथ ही रायपुर, कवर्धा, अम्बिकापुर, महासमुंद, जगदलपुर व भिलाई से छापा मारकर अन्य दलालों को गिरफ्तार किया। इस मामले में दलालों की गिरफ्तारी अभियान जारी रहेगा।

Hindi News / Raipur / देह व्यापार पर बड़ा एक्शन! विदेशी युवतियों की दलाली करने वाले 17 दलाल गिरफ्तार, रायपुर में करते थे कॉल गर्ल की सप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो