scriptCricket News: रायपुर आ रहे सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह, छह देशों की टीमें ले रही हिस्सा | Sachin Tendulkar and Yuvraj Singh are coming to Raipur | Patrika News
रायपुर

Cricket News: रायपुर आ रहे सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह, छह देशों की टीमें ले रही हिस्सा

Cricket News: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का आगाज हो चुका है। इस बार छह देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस लीग का 12वां मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह भी पढ़ें: IML 2025: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग… सचिन तेंदुलकर, लारा समेत ये […]

रायपुरMar 05, 2025 / 02:01 pm

Love Sonkar

Cricket News: रायपुर आ रहे सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह, छह देशों की टीमें ले रही हिस्सा
Cricket News: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का आगाज हो चुका है। इस बार छह देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस लीग का 12वां मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: IML 2025: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग… सचिन तेंदुलकर, लारा समेत ये स्टार आएंगे रायपुर, मैच में होगी चौके-छक्कों की बारिश, देखें शेड्यूल

इस लीग में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, पठान ब्रदर्स के साथ-साथ वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा भी एक बार फिर से मैदान में उतरेंगे और चौके-छक्कों की बौछार करेंगे। रायपुर में कुल छह रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें दो सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी होंगे।
ये मैच दर्शकों के लिए खास होंगे, क्योंकि उन्हें स्टेडियम में लाइव देखने का मौका मिलेग। मैच की तैयारियां जोरों पर हैं, और आनलाइन टिकट बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। बता दें कि लीग के मैचों के लिए मुंबई, लखनऊ और रायपुर के स्टेडियम का चयन किया गया है. स्टेडियम में सबसे सस्ती टिकट 500 रुपये की है। इसके लिए दो ब्लाक विशेष रूप से निर्धारित किए गए हैं।
वहीं लोअर टिकट की कीमत 1000 रुपये, गोल्ड 6000 रुपये, प्लेटिनियम 8000 रुपये और कापरिट बाक्स टिकट 10,000 रुपये रखी गई है। केवल इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले मैच की टिकट भी काफी महंगी है। बाकी मैचों की टिकट की शुरुआत 100 रुपये से हो रही है। जो कि काफी सस्ती मानी जा रही है।

Hindi News / Raipur / Cricket News: रायपुर आ रहे सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह, छह देशों की टीमें ले रही हिस्सा

ट्रेंडिंग वीडियो