scriptCG Fraud News: शेयर ट्रेडिंग और गूगल रिव्यू बना हथियार, ठगी एक क्लिक में कर रहे करोड़ों पार… | Stock trading Google review weapons | Patrika News
रायपुर

CG Fraud News: शेयर ट्रेडिंग और गूगल रिव्यू बना हथियार, ठगी एक क्लिक में कर रहे करोड़ों पार…

CG Fraud News: रायपुर में देश में साइबर ठगों का बड़ा पेशेवर गिरोह है। ये होटल-लॉज या किसी छोटे से कमरे से ठगी का गोरखधंधा चलाते हैं।

रायपुरJul 12, 2025 / 10:47 am

Shradha Jaiswal

शेयर ट्रेडिंग और गूगल रिव्यू बना हथियार(photo-unsplash)

शेयर ट्रेडिंग और गूगल रिव्यू बना हथियार(photo-unsplash)

CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में देश में साइबर ठगों का बड़ा पेशेवर गिरोह है। ये होटल-लॉज या किसी छोटे से कमरे से ठगी का गोरखधंधा चलाते हैं। महज एक लैपटॉप और मोबाइल से करोड़ों रुपए पार करते हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इनमें शामिल कई ठगों के खिलाफ तो अलग-अलग राज्यों मे 50-50 से अधिक रिपोर्ट दर्ज हैं।
ज्यादातर ठगी शेयर ट्रेडिंग में भारी मुनाफा का झांसा देकर की गई है। ठगी करने वाले गिरोह में लोकल से लेकर इंटरनेशनल ठग भी शामिल हैं। पिछले साल भर में रायपुर में 320 साइबर ठग पकड़े गए हैं। इनमें से 20 से अधिक साइबर ठगों के खिलाफ दूसरे राज्यों में भी अपराध दर्ज हैं।

CG Fraud News: सुनियोजित ढंग से कर रहे ठगी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले अधिकांश ठग दूसरे राज्य के हैं। पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र दिल्ली, राजस्थान, गुजरात आदि इलाकों में रहने वाले ठग सुनियोजित ढंग से ठगी कर रहे हैं। हालांकि रायपुर पुलिस ने अलग से साइबर ठगी के मामलों पर कार्रवाई के लिए रेंज साइबर थाना बनाया है। इसके जरिए ऑनलाइन ठगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

नाम दर्ज रिपोर्ट

सुमन गिल, पश्चिम बंगाल 60

मयूरेश राजेंद्र गांगुर्दे, नासिक 63

सैयद जानी बाशा, आंध्रप्रदेश 52

अंकित कुमार सिंह, दिल्ली 57

देवराज कुशवाहा, भोपाल 13

गुरप्रीत सिंह, पंजाब 15
अजय किसन तिडके, महाराष्ट 10

अवदेश नागर, राजस्थान 37

आकाश विलास भालेराव, महाराष्ट्र 14

अब्दुल रहमान मोल्ला, पश्चिम बंगाल 9

नरेंद्र हिम्मत भाई गोडंलिया, गुजरात 46

दीपक, दिल्ली 4
समीर थोरात, पुणे 14

प्रियांक जितेंद्र कुमार ब्रम्हभट्ट गुजरात 15

320 ठगों को पकड़ा

पिछले साल भर में रेंज साइबर की टीम ने अलग-अलग शहरों से 320 साइबर ठगों को पकड़ा है। इनमें से 240 छत्तीसगढ़ के भी हैं। ठगी में इस्तेमाल 1000 से अधिक मोबाइल और 15 हजार से अधिक सिम ब्लॉक कराया गया है।
रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा ने कहा की साइबर ठगी के मामलों को लेकर पुलिस गंभीरता से काम कर रही है। अलग से रेंज साइबर थाना बनाया गया है। पकड़े गए आरोपियों में कई ऐसे हैं, जिनके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में भी रिपोर्ट दर्ज हैं। आरोपियों ने कई पीड़ितों की राशि अपने बैंक खातों में ट्रांसफर कराई है।

राज्यों में 50 से अधिक रिपोर्ट दर्ज

रायपुर. देश में साइबर ठगों का बड़ा पेशेवर गिरोह है। ये होटल-लॉज या किसी छोटे से कमरे से ठगी का गोरखधंधा चलाते हैं। महज एक लैपटॉप और मोबाइल से करोड़ों रुपए पार करते हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इनमें शामिल कई ठगों के खिलाफ तो अलग-अलग राज्यों मे 50-50 से अधिक रिपोर्ट दर्ज हैं।
ज्यादातर ठगी शेयर ट्रेडिंग में भारी मुनाफा का झांसा देकर की गई है। ठगी करने वाले गिरोह में लोकल से लेकर इंटरनेशनल ठग भी शामिल हैं। पिछले साल भर में रायपुर में 320 साइबर ठग पकड़े गए हैं। इनमें से 20 से अधिक साइबर ठगों के खिलाफ दूसरे राज्यों में भी अपराध दर्ज हैं।

सुनियोजित ढंग से कर रहे ठगी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले अधिकांश ठग दूसरे राज्य के हैं। पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र दिल्ली, राजस्थान, गुजरात आदि इलाकों में रहने वाले ठग सुनियोजित ढंग से ठगी कर रहे हैं। हालांकि रायपुर पुलिस ने अलग से साइबर ठगी के मामलों पर कार्रवाई के लिए रेंज साइबर थाना बनाया है। इसके जरिए ऑनलाइन ठगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Raipur / CG Fraud News: शेयर ट्रेडिंग और गूगल रिव्यू बना हथियार, ठगी एक क्लिक में कर रहे करोड़ों पार…

ट्रेंडिंग वीडियो