उसी समय युवक सिगरेट पीने नीचे उतरा था। कुछ समय बाद ट्रेन चलने लगे तो युवक जल्दी जल्दी चढ़ने के दौरान यहां हादसा हुआ। घटना का समय लगभग 4.30 बजे की है। घटना की सूचना सिलयारी पुलिस चौकी को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को रायपुर मेकाहारा उपचार के लिए भेज दिया।
Train Accident: एबुलेंस और ट्रक में आमने-सामने टक्कर
वहीं दूसरी ओर मुंगेली-पंडरिया मार्ग पर मंगलवार सुबह शीतलकुंडा मोड़ के पास रायपुर की ओर जा रही एबुलेंस और ट्रक आमने-सामने टकरा गए। जिसमें एंबुलेंस ड्राइवर की मौत हो गई वहीं दो डॉक्टर सहित 8 लोग घायल हो गए। घायलों का जिला चिकित्सालय में इलाज जारी है। सिटी कोतवाली पुलिस के अनुसार एंबुलेंस यूपी के प्रतापगढ़ से एक मरीज को रायपुर ले जा रही थी।
Train Accident: ट्रक रायगढ़ से लोहे की छड़ लेकर भोपाल की ओर जा रहा था। दोनों वाहनों की भिड़ंत में एंबुलेंस चालक जब्बार खान (55 वर्ष) निवासी प्रतापगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो डॉक्टर अनुज सिंह और डॉ. पंकज सिंह समेत कमला जहां कुरैशी, सोभी कुरैशी, मो.आरिफ, बशीर अहमद, जन्नतू निशा और एक 9 साल की बच्ची घायल हो गई।