यह भी पढ़ें:
Jungle Safari: जंगल सफारी में नया मेहमान, उद्योगपति अंबानी के जू से रायपुर आया जेब्रा, देखें जेब्रा की मौत के बाद जंगल सफारी के संचालक थेजस शेखर ने सुरक्षा सहित सुधारात्मक उपाय करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी प्रजाति के वन्यजीवों के बाड़े में सर्प नियंत्रण और निगरानी प्रणाली को मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल वन्यजीव चिकित्सक डॉ. जयकिशोर जड़िया से साथ वह जंगल सफारी पहुंचे। इस दौरान ज़ेब्रा के मुंह से झाग निकल रहा था। उसे तुरन्त चिकित्सकीय सहायता दी गई। लेकिन सांप का विष उसके पूरे शरीर में फैलने की वजह से उसकी मौत हो गई।
रसेल वाइपर के काटने से मौत जंगल सफारी में दोपहर तक तेज धूप के बाद 3 बजे के बाद मौसम बदला और कुछ देर के लिए तेज बारिश हुई। इससे जमीन के नीचे गर्मी और उमस बढ़ गई। इसके चलते जहरीले सांप रसेल वाइपर के बिल से निकल कर जेब्रा को डसे जाने की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि यह घटना गुरुवार देर रात साढ़े 12 बजे के करीब की है। सर्पदंश के बाद जू कीपर की जेब्रा पर नजर पड़ी, तब तक जेब्रा जिंदा था और उसके मुंह से झाग निकल रहा था।
वन्यप्राणियों पर नजर लगातार बदल रहे मौसम को देखते हुए जंगल सफारी स्थित बाडे़ में रखे गए अन्य वन्य प्राणियों पर नजर रखी जा रही है। विभागीय अमले को रात के समय निगरानी बढ़ाने कहा गया है। जंगल सफारी प्रबंधन का कहना है कि तेज गर्मी के बाद बारिश के चलते सांप अपने बिल से अक्सर बाहर निकलते हैं।