रेत कीमतों पर बड़ा फैसला
बैठक में तय किया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण करने वाले हितग्राहियों को सरकार द्वारा निर्धारित रॉयल्टी पर मात्र 1,080 रुपये प्रति ट्रॉली रेत मिलेगी। वहीं, पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यों के लिए प्रति ट्रॉली 2,000 रुपये तय किए गए हैं। निजी निर्माण कार्यों के लिए रेत की कीमत 3,000 रुपये प्रति ट्रॉली होगी। रेत माफियाओं पर सख्त कार्रवाई का ऐलान
राज्यमंत्री पटेल ने रेत ठेकेदारों की गुंडागर्दी पर सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने ठेकेदारों को साफ शब्दों में कहा कि अवैध वसूली पर सख्त कार्रवाई होगी।
सरपंच का छलका दर्द
बैठक के दौरान ग्राम पंचायत शहपुरा के सरपंच महेंद्र सिंह शिल्पी का दर्द भी छलक पड़ा। उन्होंने शिकायत की कि पंचायत सचिव और रोजगार सहायक बिना उनकी सलाह के कार्य कर रहे हैं। सरपंच ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या उनकी जाति के कारण उनकी उपेक्षा हो रही है। इसके अलावा देवेंद्र मोरी ने बीपीएल कार्ड वितरण और अमृत सरोवर परियोजनाओं में भ्रष्टाचार के मामले उठाए।
पंचायतों में विकास का वादा
राज्यमंत्री पटेल ने आश्वासन दिया कि आगामी पांच वर्षों में प्रत्येक ग्राम पंचायत में 50 लाख रुपये तक के विकास कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को भ्रष्टाचार निवारण के निर्देश दिए।